BPSC छात्रों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर गिरफ्तार, समर्थकों का आरोप- सुबह 4 बजे आई पुलिस ने पीके को जड़ा थप्पड़
BPSC Protest: पिछले चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस सुबह 4 बजे जबरन उठाकर ले गई. वहां विरोध जाता रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है. पीके के समर्थकों का कहना है कि पीके को ले जाने आई पुलिस ने उन्हें थप्पड़ भी मारा है.
पटना पुलिस ने पीके पुलिस एंबुलेंस में AIIMS लेकर गई है. उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया. इसके बाद पीके ने किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया. उन्होंने अपना अनशन जारी रखा है. वहीं, मुजफ्फरपुर कोर्ट में BPSC छात्रों को भड़काने के आरोप में प्रशांत पर केस दर्ज किया गया है.
प्रशांत 2 जनवरी से बिहार लोकसेवा आयोग यानी BPSC में अनियमितताओं को लेकर पटना के गांधी मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे थे. पीके को हिरासत में लेने के बाद पटना पुलिस ने गांधी मैदान खाली करा दिया है.
पीके के समर्थकों और पुलिस के बीच खूब धक्क-मुक्की
एम्स में मेडिकल चेकअप के बाद जब पटना पुलिस प्रशांत किशोर को एम्स से लेकर निकली तो खूब बवाल हुआ. प्रशांत किशोर के समर्थकों और पुलिस के बीच खूब धक्क-मुक्की हुई. प्रशांत किशोर के समर्थक एंबुलेंस के सामने लेट गए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घसीटकर हटाया. एम्स के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. अस्पताल एक तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
पीके कोर्ट में होंगे पेश- जिला प्रशासन
जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर और कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था. प्रशासन द्वारा वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था. प्रतिबंधित क्षेत्र में ग़ैर-क़ानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनेक बार आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल खाली नहीं किया गया.
आज सोमवार को सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ़्तार किया गया है. वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. विहित प्रक्रिया के तहत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवायी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: भारत में दिन-ब-दिन कम हो रहे गरीब! क्या PM Modi की योजनाओं का है असर? इस रिपोर्ट में बड़ा दावा
सुरक्षित स्थान पर रखा गया, कोर्ट में होगी पेशी
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. इसके बाद 10 बजे सुबह कोर्ट में उन्हें प्रस्तुत किया जाएगा. कहा गया कि AIIMS में प्रशांत किशोर की जांच कराई गई. वे स्वस्थ पाए गए. हालांकि, उन्हें अभी किस जगह रखा गया है इसकी जानकारी नहीं दी गई है. AIIMS से पीके को लेकर निकलने के बाद पुलिस नौबतपुर की ओर गई थी.