‘पिता जी ने अच्छा काम किया…उन्हें वोट दें…’ CM Nitish के बेटे Nishant ने पहली बार की जनता से अपील
हर वक़्त मीडिया और राजनीति से दूर रहने वाले निशांत इस साल पहली बार मीडिया के कैमरों में कैद हुए हैं
Bihar Election: बिहार में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मी तेज है, क्योंकि प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने को है. अब इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) जो अक्सर राजनीति से दूर दिखाई देते हैं, उनका अब एक बयान आया है. जिसमें वह बिहार की जनता से आगामी चुनाव में उनके पिता और जनता दाल (यूनाइटेड) को वोट देने की मांग कर रहे हैं.
राजनीति से दूरी बनाकर चलने वाले निशांत ने शुक्रवार, 17 जनवरी को मीडिया से बात करते हुए कहा- इस साल विधानसभा का चुनाव है. पिताजी को और उनकी पार्टी को जनता वोट करे. उन्हें फिर से लाएं. उन्होंने अच्छा काम किया है. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है और राजनीतिक सरगर्मियां तेज है. निशांत कुमार ने यह अपील अपने पैतृक बख्तियारपुर में की. वे अपने दादा स्वतंत्रता सैनानी कविराज रामलखन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे.
नए साल में पहली बार दिखे निशांत
हर वक़्त मीडिया और राजनीति से दूर रहने वाले निशांत इस साल पहली बार मीडिया के कैमरों में कैद हुए हैं. इस दौरान मीडिया साथियों ने उनसे कुछ सवाल किए जिसके जवाब में उन्होंने कहा- इस साल पहली बार मीडिया से रूबरू हो रहा हूं. बिहारवासियों और देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं. निशांत ने आगे कहा, इस साल चुनाव है तो हो सके तो पिता जी और उनकी पार्टी को जनता वोट करे और फिर से सरकार में लाए. अच्छा काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: Today Weather Update: MP में दिन भर चलेंगी सर्द हवाएं, दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
इसके बाद जब मीडिया कर्मियों ने निशांत से राजनीतिक सक्रियता से जुड़ने पर सवाल किया तो उन्होंने इसे टाल दिया. राजनीति में एंट्री के सवाल पर आने पर निशांत आगे बढ़ गए. निशांत ने आजादी की लड़ाई में अपने दादा के योगदान का भी जिक्र किया. निशांत ने कहा, मेरे दादा भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. वे आजादी की लड़ाई में जेल भी गए. इसी वजह से पिताजी (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) ने उन्हें राजकीय सम्मान का दर्जा दिया है. दादाजी समेत चार और सेनानियों की मूर्ति लगाई गई हैं. मैं यहां माल्यार्पण करने आया था.
बिहार में 2025 में चुनाव होने हैं. NDA का मुकाबला विपक्षी महागठबंधन से है. NDA में JDU, BJP, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HUM), चिराग पासवान की LJP (R) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शामिल है. जबकि महागठबंधन में लालू प्रसाद यादव की RJD, कांग्रेस और वाम गठबंधन हैं.