Bihar: ‘चाय पीजिए-मिठाई खाइए लेकिन आपका काम नहीं करेंगे’, कम वोट मिलने से यादव-मुस्लिम पर भड़के JDU सांसद, दिया विवादित बयान
Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित जनता दल-यूनाइटेड सांसद देवेश चंद्र ठाकुर(Devesh Chandra Thakur) ने विवादित बयान दे दिया है. सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी संसदीय सीट के यादव और मुसलमान मतदाताओं पर नाराजगी व्यक्त की है. JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर लोकसभा चुनाव में कम वोट मिलने से नाराज हो गए हैं. उन्होंने कहा कहा कि वह यादव और मुसलमान समाज के लोगों का काम अब से नहीं करेंगे. उन्होंने इसका कारण बताया है कि वह पिछले 22 सालों से राजनीति में हैं और जनप्रतिनिधि होने के नाते सबसे ज्यादा काम उन्होंने यादव और मुसलमान समाज के लोगों के लिए किया है. अब इस चुनाव में यादव और मुसलमान समुदाय के लोगों ने बिना किसी कारण के उन्हें वोट नहीं दिया है.
अभिनंदन समारोह में छलका MP का दर्द
दरअसल, सीतामढ़ी में प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अभिनंदन समारोह JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर भी पहुंचे. अभिनंदन समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सांसद का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कहा कि वह पिछले 22 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं और उन्होंने सबसे ज्यादा काम यादव और मुस्लिम समाज के लोगों के लिए किया, लेकिन यादवों और मुसलमानों को वोट देते समय में तीर(JDU का चुनाव चिन्ह) के निशान में भी पीएम मोदी दिखते हैं. सांसद ने कहा कि जब वह(यादव और मुस्लिम समाज) तीर के निशान में पीएम मोदी का चेहरा देखते हैं. ऐसे में मैं आपके लिए काम करते हुए लालू और लालटेन(RJD का चुनाव चिन्ह) का चेहरा क्यों न देखूं.
NDA के वोट कटने के गिनाए कई कारण
नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने आगे कहा कि अब मैं भी यही करूंगा. मेरे यादव और मुसलमान भाई आइए और जरूर आइए. चाय पीजिए और मिठाई खाइए, लेकिन काम की बात न कीजिए, क्योंकि मैं आपका काम नहीं करूंगा. बता दें कि देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी सीट से सांसद का चुनाव जीतकर आए हैं, लेकिन वह काफी कम वोटों के अंतर से उन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की है. ऐसे में उनका दर्द छलक गया. साथ ही उन्होंने कहा कि NDA को पड़े वोटों में से कितना चीरहरण हुआ, इसका कोई भी उचित कारण नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कई और कारण भी गिनाते हुए नजर आए. सुरी, कलवार कुशवाहा समाज का भी वोट कटने की बात उन्होंने कही है.