Bhagalpur: अफवाह या हकीकत…! जानिए कब्र खोदकर काटी जा रही लाशों के सिर की कहानी

Bhagalpur: भागलपुर के कब्रिस्तान में कब्र खोद कर दफनाए गए शवों को निकल कर उनके सिर काटने की खबर सामने आई है. अब तक कब्रिस्तान से पांच शव के सिर गायब होने का दावा किया जा रहा है.
Bhagalpur, Bihar

भागलपुर में कब्रों से शव के सिर गायब हो रहे

Bhagalpur: बिहार के भागपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो लोगों को चौंका दे रहा है. इसका कारण जान आप भी चौंक जाएंगे. भागलपुर के कब्रिस्तान में कब्र खोद कर दफनाए गए शवों को निकल कर उनके सिर काटने की खबर सामने आई है. अब तक कब्रिस्तान से पांच शव के सिर गायब होने का दावा किया जा रहा है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कौन नरमुंड को काटकर ले जा रहा है? या फिर यह मात्र एक अफवाह है?

गांव से दूर कब्रिस्तान

भागलपुर के सन्हौला के असरफनगर गांव के पास कब्रिस्तान में दफनाए गए पांच शव के सिर गायब होने की खबर सामने आई है. जिससे इलाके में सनसनी फैली गई है. इस घटना के सामने आने के बाद असरफनगर के लोग डरे सहमे और भयभी हैं. कब्रिस्तान में कई कब्रें खोदी हुई हैं. इसमें बहुत पहले शव दफनाया गया था. हालांकि घटना सामने के बाद लोगों ने कब्र को ढक दिया था. कब्रिस्तान गांव से काफी दूर है और वहां तक जाने के लिए कोई सड़क नहीं है.

जनवरी में आम है ऐसी घटना

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों की माने तो ऐसा एक या दो बार नहीं बल्कि पांच बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. ऐसी घटनाएं अक्सर साल शुरू होने के बाद आती है. जनवरी महीने के अंत तक कब्र को खोदकर शव के सिर काट कर गायब कर दिए जाते हैं.

स्थानियों का कहना है कि हाल ही में गांव के नूरजवी खातून के इंतकाल के बाद इसी कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया गया था. लेकिन कुछ महीने के बाद ही शव का सर काटकर गायब कर दिया गया. इस तरह की वारदात को कौन अंजाम दे रहा है, इसका कोई पता नहीं है. मगर घटना से लोग हैरान और डरे हुए हैं.

सुरक्षा की मांग

कब्र से शवों के गायब हो रहे धर के बाद लोगों की मांग है कि सुरक्षा मुहैया करवाया जाए. कब्रिस्तान के समीप रहने वाले हजारों मुस्लिम समाज के लोगों के समाने शव दफनाने को डर बना है. स्थानीय लोग सरकार और प्रशासन से कब्रिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान तक जाने के लिए कोई सड़क नहीं है.

यह भी पढ़ें: न जाति, न जेंडर और न ही जोन…इन मुद्दों पर सबसे ज्यादा वोट करते हैं दिल्ली वाले!

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही गांववाले मौके पर इकट्ठा हो गए और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. इसके साथ ही पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई. लेकिन गांव वालों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

ज़रूर पढ़ें