JDU में शामिल हुए क्रिकेटर ईशान किशन के पिता, बिहार की राजनीति में आजमाएंगे किस्मत
Bihar Politics: भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे जेडीयू में शामिल हो गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. प्रणव पांडे ने अपने भाषण में नीतीश कुमार की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा, “बिहार में विकास की जो गति आई है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव हुई है. हम जेडीयू के प्रति अपनी निष्ठा रखेंगे और पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगे.”
उन्होंने यह भी बताया कि वे पहले से ही जेडीयू के समर्थक रहे हैं, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते कुछ समय के लिए सक्रिय राजनीति से दूर थे. अब, वह पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
प्रणव पांडे का जेडीयू से जुड़ना हमारी जीत: संजय झा
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इस मौके पर कहा, “प्रणव पांडे का जेडीयू से जुड़ना हमारे लिए एक बड़ी जीत है. उनका अनुभव और जनसमर्थन हमें आगामी उपचुनाव में और मजबूत बनाएगा.” उन्होंने पार्टी के विकास के मुद्दों पर जोर देते हुए कहा कि जेडीयू हमेशा जनता की सेवा में अग्रसर रही है, और वे इस बार भी बिहार के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें: थलापति विजय की पॉलिटिक्स में धमाकेदार एंट्री, दक्षिण में TVK की नई लहर, DMK और AIADMK के सामने बड़ी चुनौती
राजनीतिक माहौल
यह समारोह जेडीयू के कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ, जो पार्टी की मजबूती और भविष्य की योजनाओं के प्रति उत्साहित दिख रहे थे. पार्टी के सदस्य इस नए जुड़ाव को बिहार की राजनीति में एक सकारात्मक संकेत मान रहे हैं.
नीतीश कुमार की नेतृत्व में पार्टी के भविष्य को लेकर सभी नेता आशान्वित हैं. इसके साथ ही, कल एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक भी होने वाली है, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जिला स्तर पर जुड़ेंगे. यह बैठक आगामी चुनावों की रणनीति और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर केंद्रित होगी.