क्या फिर यू-टर्न लेंगे नीतीश कुमार? RJD नेता का दावा- जल्द INDIA ब्लॉक में लौटेंगे जदयू प्रमुख

Nitish Kumar: आरजेडी नेता ने अपने बयान में आगे कहा कि बीजेपी से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक में वापस आ जाएंगे. इसके बाद बिहार में भी बीजेपी नहीं रहेगी.
Nitish Kumar

नीतीश कुमार ( मुख्यमंत्री, बिहार)

Nitish Kumar In INDIA Block: एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रमुख नीतीश कुमार NDA गठबंधन का हिस्सा बने हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक और खासतौर पर RJD को उनसे एक अलग ही उम्मीद है. लालू यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़ देंगे. जिसके बाद बीजेपी साफ हो जाएगी.

आरजेडी नेता ने अपने बयान में आगे कहा कि बीजेपी से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक में वापस आ जाएंगे. इसके बाद बिहार में भी बीजेपी नहीं रहेगी. दरअसल, जब बिहार के बीजेपी नेता अश्विनी चौबे से आगे NDA के नेतृत्व को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए को भाजपा के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए और भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Parliament Session: ‘पेपर लीक की घटनाओं पर राजनीति से हटकर सोचने की जरुरत’, अभिभाषण में बोलीं- राष्ट्रपति मुर्मु

‘पार्टी में आयातित माल बर्दाश्त नहीं’

अश्विनी चौबे ने आगे कहा,’पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा अकेले दम पर आनी चाहिए और एनडीए को भी आगे बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पार्टी में आयातित माल हमें कभी बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह चुनावी राजनीति से दूर रहेंगे.’

‘बिना चाह के जिम्मेदारी निभाऊंगा’

इससे पहले मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा था कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा. अश्विनी चौबे ने कहा, ‘मेरी इच्छा है कि भाजपा पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार में बननी चाहिए. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ अकेले अपने दम पर आए और एनडीए को भी आगे बढ़ाए. यह हमारी मंशा है और उसके लिए हर कार्यकर्ता को अभी से लगना होगा. मैं बिना किसी चाह के इस काम को बखूबी करूंगा.’

“बिहार में NDA का मतलब नीतीश कुमार”

भाजपा नेता अश्विनी चौबे के बयान पर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार में NDA का मतलब नीतीश कुमार हैं.

ज़रूर पढ़ें