BPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर सेंकी जा रही सियासत की रोटी! PK पर क्यों भड़के तेजस्वी और पप्पू यादव?

Bihar: पटना में हो रहे इस प्रोटेस्ट में राजनीतिक दलों के नेताओं की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में प्रशांत किशोर भी छात्रों को समर्थन देने पहुंच गए. लेकिन अब वो खुद ही विवादों में आ गए हैं. छात्रों में समर्थन में आए पीके पर तेजस्वी यादव और पप्पू यादव जम कर बरस रहे हैं.
BPSC Protest

छात्रों में समर्थन में आए पीके पर तेजस्वी यादव और पप्पू यादव जम कर बरस रहे हैं

Bihar: बिहार में पिछले 13 दिनों से BPSC अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार 13 दिनों से जारी इस विरोध प्रदर्शन के जरिए अभियर्थियों की मांग है कि BPSC 70वीं की परीक्षा फिर से हो. री-एग्जाम की मांग कर रहे छात्रों पर एक तरफ पुलिस लाठीचार्ज कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर इस प्रदर्शन में शामिल होकर नेता अपनी-अपनी सियासत की रोटी सेकने में लगे हुए हैं. अभियर्थियों के इस प्रोटेस्ट में अभी तक RJD नेता तेजस्वी यादव, सांसद पप्पू यादव, बिहार के फेमस शिक्षक खान सर, गुरु रेहमान सहित जन सजुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर शामिल हो चुके हैं.

BPSC अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए इन नेताओं ने अभी तक छात्रों के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन अभर्थियों की आड़ में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. पटना में हो रहे इस प्रोटेस्ट में राजनीतिक दलों के नेताओं की एंट्री में प्रशांत किशोर भी छात्रों को समर्थन देने पहुंच गए. लेकिन अब वो खुद ही विवादों में आ गए हैं. छात्रों में समर्थन में आए पीके पर तेजस्वी यादव और पप्पू यादव जम कर बरस रहे हैं.

कंबल मांगे हो मुझसे और बहस करते हो- पीके

BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर हो रही सियासत से पहले आपको बताते हैं कि जब रविवार देर शाम छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद पीके उनसे मिलने पहुंचे तो क्या हुआ? पटना के गांधी मैदान में चाहतर संसद के बाद जब छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ तो प्रशांत किशोर देर रात फिर छात्रों से मिलने पहुंचे थे. मगर उनके वहाँ जाते ही छात्र आग बबूला हो गए. छात्रों और प्रशांत किशोर के बीच काफी नोंकझोंक हुई. इस दौरान प्रशांत किशोर ने यहां तक कह दिया, ‘कंबल मांगे हो मुझसे और बहस करते हो.’ फिर क्या था, प्रदर्शनकारी छात्र पीके पर भड़क गए. छात्रों ने काफी बहस की और कहा, ‘कोई कंबल आपसे नहीं मांगा है. हमलोग चंदा करके कंबल मंगवाए हैं.’

कंबल को लेकर ये मामला अब इतना बढ़ गया कि अब प्रशांत किशोर के खिलाफ RJD और पप्पू यादव ने मोर्चा खोल दिया है. अभियर्थियों की मांग लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बिहार के राज्यपाल से BPSC अभ्यर्थियों की मांग उनके सामने रखी. इसक बाद सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए पीके को फ्रॉड बताया. उन्होंने कहा- प्रशांत किशोर फ्रॉड किशोर हैं. जन सुराज नहीं दौलत स्वराज पार्टी का यह गुंडा है. इसको छात्र कभी भी माफ नहीं करेंगे और इन्हें बिहार से भगाना होगा. गुंडो के साथ जाकर बच्चों के साथ बदतमीजी की है.

वहीं इससे पहले पीके के कंबल वाले वीडियो को शेयर करते हुए पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा- ‘प्रशांत खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं. अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं. आज जब धेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा हैं. छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे, आप पीठ दिखा भाग गए और सवाल पूछने पर गाली?’

जन सुराज BJP की बी-टीम- तेजस्वी यादव

इधर, रविवार को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने भाजपा की ‘बी टीम’ पर आंदोलन को भटकाने का आरोप लगाया. बता दें कि रविवार को BPSC अभ्यर्थी परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. गांधी मैदान में प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस प्रदर्शन में प्रशांत किशोर मौजूद थे और आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि मामले को बढ़ता देख पीके वहां से निकल गए. इस घटना के बाद तेजस्वी यादव ने लाइव आकर प्रशांत किशोर पर हमला बोला.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में बांग्लादेशी अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को दिया गलत आउट! भड़का BCCI, जानें राजीव शुक्ला ने क्या कहा

तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि भाजपा की ‘बी टीम’ BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुचलना चाहती है. वे अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. तेजस्वी ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं. शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन जारी रखें. तेजस्वी ने कहा कि हम आपके साथ हैं.

तेजस्वी ने इस दौरान छात्रों से अपील करते हुए कहा कि गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा था. इससे BPSC और सरकार हिली हुई थी. लेकिन भाजपा की ‘बी टीम’ ने आंदोलन को गांधी मैदान ले जाने का काम किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘बी टीम’ के नेता ने छात्रों से कहा था कि कुछ भी हो, मैं सबसे आगे रहूंगा. लेकिन लाठीचार्ज के समय वे सबसे पहले भाग गए.

ज़रूर पढ़ें