‘अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं…’ तेज प्रताप यादव के वीडियो ने मचाया तहलका!
Tej Pratap Yadav: बिहार में पूर्व मंत्री आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो के जरिए. तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड की है. जिसके बैकग्राउंड में ‘अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं’ डायलॉग सुनाई देता है. तेज प्रताप का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहले आप वीडियो देखिए
‘नेता कोई पद नहीं है’
तेज प्रताप यादव ने यह वीडियो अपने X अकाउंट पर भी पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, ”नेतृत्व कोई पद या उपाधि नहीं है, यह कार्य और उदाहरण है। यह पूर्णतावाद के बारे में नहीं है, यह प्रयास के बारे में है। और जब आप हर दिन वह प्रयास करते हैं, तो परिवर्तन होता है। इस तरह परिवर्तन होता है। अधिक सपने देखें, अधिक सीखें, अधिक करें, और अधिक बनें…”
वीडियो के सियासी मायने भी हैं?
तेज प्रताप यादव की इस रील के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. दरअसल जल्द ही आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकरणी की बैठक होने वाली है. इस बैठक में पार्टी के मुखिया लालू यादव समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. ऐसे कयास हैं कि इस बैठक में लालू यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. इस बैठक से पहले तेज प्रताप के वीडियो के सियासी हलकों में सवल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को देता था सिर कटी लाशों का तोहफा! नफरत की आग में जलता सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार
पहले भी वीडियो पोस्ट करते रहे हैं
यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने ऐसा वीडियो जारी किया है. इससे पहले भी कई अनोखी रील पोस्ट कर चुके हैं. कभी साइकिल की सवारी तो कभी महादेव की भक्ति, तेज प्रताप का सोशल मीडिया प्रेम किसी से छिपा नहीं है.