हादसे में राजस्थान के बालोतरा जिले की रहने वाली नई नवेली दुल्हन खुशबू की भी मौत हो गई. खुशबु अपने पति से मिलने के लिए लंदन जा रही थीं. वो पहली बार फ्लाइट में बैठी थीं और ये उनकी जिंदगी की आखिरी उड़ान बन गई.
टाटा ग्रुप ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है. इसके साथ ही टाटा ग्रुप घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगा. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रेशखरन ने बयान जारी करके परिजनों की मदद का ऐलान किया है.
रमेश ने कहा, 'टेकऑफ के बाद प्लेन 30 सेकेंड में ही क्रैश हो गया था. मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशें ही लाशें थीं. प्लेन के टुकड़े चारों तरफ बिखरे पड़े थे. मुझे किसी ने उठाकर एंबुलेंस में डाल दिया. मेरा भाई भी प्लेन में सफर कर रहा था. प्लीन उसे भी ढूंढिए.'
आकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके लिखा, 'मैं AMD से उड़ान भरने से 2 घंटे पहले उसी विमान में था. मैं DEL-AMD से आया था. मैंने इस जगह पर कुछ असामान्य चीजें देखीं. मैंने एयर इंडिया को ट्वीट करने के लिए एक वीडियो बनाया है. मैं और अधिक जानकारी देना चाहता हूं.'
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने न्यूज एजेंसी एपी के साथ बातचीत करते हुए विमान हादसे पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, 'दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए किसी के बचने की संभावना कम ही है. चूंकि विमान आवासीय इलाके में क्रैश हुआ, इसमें कुछ स्थानीय लोग भी मारे गए होंगे.'
इंदौर के राजा रघुवंशी की जिस तरह मेघालय में हत्या की गई, वो पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. राजा का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी ही पत्नी सोनम रघुवंशी है, लेकिन न तो ये देश में हनीमून मर्डर का पहला केस है, और न ही पहली बार किसी पत्नी ने अपने पति की हत्या की है.
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे से पहले पायलट ने एटीसी को MAYDAY इमरजेंसी कॉल दी थी. किसी भी विमान के लिए मेडे कॉल (Madday) कॉल आपातकालीन मैसेज होता है. ये मैसेज पायलट उस वक्त देता है, जब वह किसी गंभीर संकट होता है
जिस वक्त क्रैश प्लेन हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिरा उस वक्त मेडिकल स्टूडेंट्स खाना खा रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 50-60 मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद थे. इसमें कई छात्रों के मौत की आशंका जताई जा रही है.
17 जुलाई 2000 को बिहार की राजधानी पटना में अलायंस एयर का बोइंग 737-2A8 हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 56 यात्रियों की मौत हो गई थी.
Boeing 787 Dreamliner Plane: दुनियाभर में इस विमान को साल 2011 से इस्तेमाल किया जा रहा है. ये विमान हाईटेक तकनीक से लैस है. अमेरिकी कंपनी बोइंग, 787 ड्रीमलाइनर का निर्माण करती है