Chhattisgarh में 2025 की सबसे बड़ी मुठभेड़, 3000 जवानों ने पूरे जंगल को घेरा, अब तक 12 नक्सली ढेर

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. वहीं कल बीजापुर में इस साल की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई जहां सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है.
Bijapur Encounter

Naxal Encounter

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. वहीं कल बीजापुर में इस साल की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई जहां सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे है, जिसमें 3000 जवानों ने जंगल में नक्सलियों को घेर लिया है.

नक्सली मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर

बीजापुर के मारूर बाका और पुजारी कांकेर इलाके में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों को मिली बड़ी सफलता मिली है. अब तक 12 नक्सली मारे गए है. मुठभेड़ स्थल से एक SLR और बीजीएक समेत अन्य हथियार बरामद किये गए हैं. बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे है.

ये भी पढ़ें- CG News: किरण सिंहदेव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए भरा नामांकन, दूसरी बार मिल सकती है जिम्मेदारी

3000 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेरा

बता दें कि दक्षिण बस्तर क्षेत्र में कुख्यात नक्सली हिड़मा समेत सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सलियों की होने की सूचना के बाद इस बड़े अभियान को चलाया गया. इस अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के 3 हजार से अधिक जवानों को नक्सलियों के सबसे कोर क्षेत्र में उतारा गया. जिन्होंने पूरे जंगल को घेर लिया है.

नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर ही रहेंगे – CM विष्णु देव साय

वहीं, विष्णुदेव साय ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा नक्सलियों को मार गिराए जाने की जानकारी मिलने पर नक्सल विरोधी अभियान की सराहना की है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने हम दृढ़ संकल्पित हैं.

12 जनवरी को मुठभेड़ में 5 नक्सली हुए थे ढेर

बता दें कि इसके पहले 12 जनवरी को बीजापुर के मद्देड़ एरिया के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली समेत 5 ढेर हो गए. वहीं मुठभेड़ स्थल से SLR Rifle, BGL Lanuncher, सहित भारी मात्रा में हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था.

साल 2024 में 220 नक्सली हुए थे ढेर

साल 2024 में नक्सलियों और जवानों के बीच कुल 113 मुठभेड़ हुई थी. जिसमें जवानों ने 220 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर किया और 217 नक्सलियों का शव बरामद किया गया. वहीं इस साल 857 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर 837 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.

बता दें कि साल 2024 में कुल 19 जवान शहीद हुए थे और 104 जवान घायल भी हुए थे. जबकि घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में जाकर जवानों ने 25 से ज्यादा कैंप खोले गए.

ज़रूर पढ़ें