Bilaspur: 13 साल के चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या, 14 दिनों से लापता था बच्चा, दोस्त ने ही किया मर्डर
सांकेतिक तस्वीर.
Murder of Chinmoy Suryavanshi: बिलासपुर में 14 दिनों से लापता 13 साल के चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गांव में ही रहने वाले चिन्मय के एक दोस्त छत्रपाल सूर्यवंशी नाम के एक युवक पर हत्या का आरोप है. आरोपी ने बच्चे की हत्या करके गांव के ही प्राइमरी स्कूल में शव को फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी छत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
14 दिनों से लापता था बच्चा
पूरा मामला बिलासपुर के सूर्यवंशी मोहल्ले का है. यहां रहने वाले संजय सूर्यवंशी का 13 साल का बेटा चिन्मय सूर्यवंशी आठवीं में पढ़ता था. चिन्यम 14 दिनों से लापता था. पुलिस भी बच्चे को ढूंढने में नाकाम थी. जिसके बाद गांव के सरपंच विनय शुक्ला ने बच्चे को ढूंढने वाले के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. लेकिन फिर भी बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका था.
जिस पर गांव वालों ने रखा था 1 लाख का इनाम, उस मासूम का प्राइमरी स्कूल से बरामद किया गया शव…#Chhattishgarh #Bilaspur #chinmaysuryavanshi #murder #Crimenews #VistaarNews @BargaleDeepesh @DubeyAshis33071 pic.twitter.com/2mURhCKjtl
— Vistaar News (@VistaarNews) August 14, 2025
मोबाइल को लेकर हुआ था दोनों में झगड़ा
बताया जा रहा है कि चिन्मय और छत्रपाल के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. चिन्मय सूर्यवंशी के पास महंगा मोबाइल था और छत्रपाल कौशिक के पास इतना महंगा मोबाइल नहीं था. इसके कारण दोनों में के बीच विवाद हुआ था. छत्रपाल ने चिन्मय को स्कूल ले जाकर हत्या कर दी.
कॉल करके उड़ीसा में होने की बात बताई थी
बच्चे के लापता होने के बाद परिजनों ने बताया था कि घर फोन पर एक कॉल आई थी, जिसमें चिन्मय के उड़ीसा में होने की बात बताई गई थी. सूचना मिली थी कि चिन्यम के साथ 5 बच्चे और हैं. जिसके बाद पुलिस ने चिन्मय को ढूंढने की काफी कोशिश की थी. लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी.