Bijapur पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 36 लाख के 8 इनामी नक्सली समेत 14 गिरफ्तार

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उसूर थाना इलाके के टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा के जंगलों से 36 लाख के 8 इनामी नक्सली समेत 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
CG News

पकड़े गए नक्सली

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उसूर थाना इलाके के टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा के जंगलों से 36 लाख के 8 इनामी नक्सली समेत 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

36 लाख के 8 इनामी नक्सली समेत 14 गिरफ्तार

बीजापुर के उसूर थाना इलाके के टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा के जंगलों से 36 लाख के 8 इनामी नक्सली समेत 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा बटालियन और सी आर पी एफ ने संयुक्त कार्यवाही की है. वहीं स्पाईक और जमीन खोदने का औजार भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- CG News: निकाय चुनाव के पहले EVM पर बवाल, भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, BJP बोली- ये हार का डर

नक्सल मोर्चे पर प्रहार जारी

बता दें की छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल डटकर नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. साल 2025 को शुरू हुए अभी सिर्फ 21 दिन हुए हैं. 21 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में 48 नक्सली ढेर हो चुके हैं. गरियाबंद में जवानों का ऑपरेशन जारी है. इस बीच तेलंगाना CPI (ML) ने एक पत्र जारी किया है. इसके जरिए उन्होंने समझौता करने और छत्तीसगढ़ में विनाश की लड़ाई बंद होनी की बात कही है.

गरियाबंद में 14 नक्सली ढेर

वहीं पिछले दिनों छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में रविवार रात से सुरक्षाबलों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है. सोमवार सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. इस मुठभेड़ में अब तक 14 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली चलपति भी शामिल था.

ज़रूर पढ़ें