सावन के दूसरे सोमवार से पहले भूतेश्वरनाथ मंदिर जाने के लिए उमड़े श्रद्धालु, गरियाबंद में लगा 3 KM लंबा जाम
गरियाबंद में 3 KM लंबा जाम
Gariaband: सावन का महीना चल रहा है. वहीं, 21 जुलाई को पावन महीने सावन का दूसरा सोमवार है. सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा करने का विशेष महत्व है. यही कारण है कि इस दिन सुबह से शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच जाते हैं. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर की भी बहुत मान्यता है. ऐसे में सावन सोमवार के मौके पर यहां भी दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. रविवार को भूतेश्वरनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सड़क की दोनों ओर चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिस कारण बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गरियाबंद में 3 KM लंबा जाम
गरियाबंद जिला स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर जाने वाली सड़क के दोनों किनारों पर चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई है. इस कारण झमाझम बारिश के बीच जिला मुख्यालय में 3 KM लंबा जाम लग गया. सावन के चलते भूतेश्वरनाथ के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है.
क्लियर कराने में जुटी ट्रैफिक पुलिस
जिला मुख्यालय में 3 KM लंबे जाम की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क मार्ग क्लियर कराने में जुट गई.
भूतेश्वरनाथ मंदिर
भूतेश्वरनाथ मंदिर गरियाबंद जिले से मात्र 3 किलोमीटर दूर घने जंगलों और सुरम्य पहाड़ियों के बीच बसा है. ग्राम मरौदा में स्थित इस मंदिर में विश्व का सबसे विशाल प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वरनाथ, विराजमान हैं, जिसे स्थानीय लोग ‘भकुर्रा’ भी कहते हैं. इस प्राकृतिक शिवलिंग को अर्धनारीश्वर रूप में पूजा जाता है, जो इसे द्वादश ज्योतिर्लिंगों की तरह खास बनाता है. हर साल महाशिवरात्रि और सावन सोमवारों में हजारों कांवड़िए लंबी पैदल यात्रा कर इस पवित्र स्थल पर पहुंचते हैं.