Chhattisgarh में धान खरीदी के बाद 49 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी केंद्रों में जाम, नहीं हो रहा उठाव
खरीदी केंद्रों में जाम धान
CG News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पूरी हो गई है. तीन महीने तक चले धान खरीदी में पूरे छत्तीसगढ़ में 91% किसानों ने धान बेचा है. वहीं अगर सरगुजा की बात करें तो 62409 किसानों में से 54310 किसानों ने धान बेचा, यानी करीब 8000 किसान धान बेचने के लिए समितियों में नहीं पहुंचे लेकिन अब दूसरी तरफ खरीदे गए धान का धान खरीदी केंद्रों से उठाव नहीं होने की वजह से धान खरीदी केंद्र के प्रभारी परेशान हो रहे हैं.
खरीदी केंद्रों में नहीं हो रहा धाम का उठाव
वहीं उन्हें धान खराब होने की चिंता सता रही है, क्योंकि सरगुजा जिले में 363318 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. जिसमें से 66375 मीट्रिक टन धान का उठाव अब तक नहीं हो सका है. वहीं पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो 49.71 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी केंद्रों में जाम है.
खरीदी केंद्र के प्रभारी भी हो रहे परेशान
समय पर धान का उठाव नहीं होने पर अब खरीदी केंद्र के प्रभारी परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं उठाव मे देरी इसलिए भी हो रहा है क्योंकि राइस मिलर हड़ताल कर रहे थे.
छत्तीसगढ़ में 149 मीट्रिक धान की हुई खरीदी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 149 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. जिसमें 73.74 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी केंद्रों से मिलरों ने उठाया है. वहीं 25 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान संग्रहण केंद्र में भेजा गया है. 49.71 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी केंद्रों में जाम है.
पैसे मिलने से किसानों में खुशी
लेकिन दूसरी तरफ किसान खुश है और यह बात बैंकों के अधिकारी भी बता रहे हैं बैंक के अधिकारियों का कहना है कि किसान शादी करने और मेडिकल जैसी समस्या बताकर बैंक पहुंच रहे हैं, तो उन्हें समय पर भुगतान किया जा रहा है ताकि उन्हें किसी तरीके की परेशानी ना हो और किस ऐसी व्यवस्था पाकर खुश दिखाई दे रहे हैं.