Chhattisgarh के युवाओं के लिए खुशखबरी! जल्द 5000 शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, तैयारी शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर
CG Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश में जल्द 5000 शिक्षकों की भर्ती होने वाली है. सीएम विष्णु देव साय ने इसकी घोषणा की है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती
CM विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार के आखिरी दिन घोषणा की है कि राज्य में पहले चरण में 5000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इस कदम से उन स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी जहां वर्तमान में एकल शिक्षक हैं या शिक्षकों की संख्या अपर्याप्त है.
इस भर्ती प्रक्रिया के साथ ही युक्तियुक्तकरण के माध्यम से अधिशेष शिक्षकों को ऐसे एकल शिक्षक स्कूलों में भेजने की प्रक्रिया भी चल रही है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि- हमने शिक्षकों की चरणबद्ध भर्ती का भी निर्णय लिया है. प्रथम चरण में हम 5000 शिक्षकों की भर्ती करेंगे.
प्रदेश में युक्तियुक्तकरण को चल रही सियासत
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में युक्तियुक्तकरण चल रहा है. यानी ऐसे स्कूल जहां टीचर्स ज्यादा है, वहां से टीचर्स ऐसे स्कूलों में भेजे जा रहे हैं, जहां टीचर्स कम है. कुछ ऐसे स्कूलों को बड़े स्कूलों में मर्ज भी किया जा रहा है, जहां टीचर्स और स्टूडेंट कम है. कांग्रेस का दावा है कि इससे शिक्षकों के पद खत्म हो जाएंगे. दूसरी तरफ सरकार और BJP इस तरह के दावों को भ्रामक बता रही है.