CG News: अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सली लीडर DVCM लच्छू पुनेम ढेर, सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था
नक्सली लीडर DVCM राहुल पुनेम(File Photo)
DVCM Rahul Punem killed in encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में नक्सली लीडर DVCM लच्छू पुनेम ऊर्फ राहुल ढेर हो गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने बड़े नक्सली लीडर की शिनाख्त कर ली है. शुक्रवार को अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 6 नक्सली मारे गए थे. इनमें नक्सली का बड़ा लीडर भी ढेर हो गया.
सभी नक्सलियों की शिनाख्त हुई
मुठभेड़ में मारे गए सभी 6 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई. मारे गए नक्सलियों में 4 महिला नक्सली भी शामिल हैं. मारे गए नक्सलियों में बीजापुर का रहने वाला लच्छू पुनेम ऊर्फ राहुल(32), बीजापुर का रहने वाला कोक्सा ऊर्फ हरीश (30), सुरुमा की ईंगी (25), बीजापुर की ताती छोटी ऊर्फ मीना उर्फ सोमारी (22), नारायणपुर की बुदरी मुड़ामी (20) और मनीषा ग्रेटामी (20) शामिल हैं.
‘मुख्यालय लाए जाएंगे नक्सलियों के शव’
18 जुलाई को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 6 नक्सली ढेर हो हुए थे. सुरक्षा बलों ने मारे गए सभी 6 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. मौके से AK 47, SLR रायफल, विस्फोटक सामग्री समेत कई अन्य हथियार बरामद हुए हैं. सुरक्षा बलों को नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन किया बड़ी सफलता मिली है. एनकाउंटर के बाद जवानों की वापसी हो रही है. जल्ही ही नक्सलियों के शवों को अब मुख्यालय लाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: “छत्तीसगढ़ के सारे जंगल अडानी को समर्पित…”, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर प्रियंका गांधी ने भाजपा को घेरा