New Year में अंबिकापुर में अतिरिक्त पुलिस बल की रहेगी तैनाती, पर्यटन स्थलों पर भी रहेगी नजर

New Year 2025: नए साल को लेकर सरगुजा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस साल यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, इसके साथ ही सड़क पर शराब पीकर चलने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जाएगी
CG News

अम्बिकापुर

New Year 2025: नए साल को लेकर सरगुजा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस साल यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, इसके साथ ही सड़क पर शराब पीकर चलने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जाएगी और उन्हें पकडकर सीधे हवालात भेजा जाएगा. इसके साथ ही साथ पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर भी पुलिस बल तैनात रहेंगे.

अम्बिकापुर में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात, पर्यटन स्थलों पर भी रहेगी नजर

नए साल पर हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है. इसके लिए पुलिस ने अभी से प्राप्त तैयारी कर ली है. अंबिकापुर मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में पुलिस जवान तैनात रहेंगे और 24 घंटे पेट्रोलिंग होगी. पुलिस जवान पर्यटन स्थलों में पर्याप्त संख्या में तैनात रहेंगे और सबसे अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी मैनपाट के सभी पर्यटन पॉइंट में होगी.

ये भी पढ़ें- Durg: लव ट्रायंगल में मर्डर, युवक ने गर्लफ्रेंड के पहले प्रेमी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

इसके साथ पिकनिक स्पॉट वाले स्थलों पर पुलिस जवानों के साथ गोताखोर भी तैनात रहेंगे. अस्पतालों ने भी अपनी तैयारी कर रखी हैं ताकि किसी आपातकालीन घटना से निपटा जा सके और सड़क दुर्घटना के बाद पहुंचने वाले घायलों का इलाज किया जा सके. इसके लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेष तैयारी की गई है और आपातकालीन ड्यूटी में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई गई है.

ज़रूर पढ़ें