37 साल बाद इतना ठंडा हुआ Ambikapur, 12 दिनों से तापमान 10 डिग्री से नीचे, आने वाले दिनों में जमेगा बर्फ
Ambikapur: छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ने की संभावना है. सरगुजा में 37 साल बाद नवंबर के महीने में इतनी ठंड पड़ रही है वहीं यह संभावना है, कि सरगुजा के पठारी इलाकों और बस्तर के कई हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों के भीतर बर्फ जम सकता है.
अंबिकापुर में 12 दिनों से तापमान 10 डिग्री से नीचे
छत्तीसगढ़ का शिमला के नाम से जाने, जाने वाले मैनपाट का तापमान भी 4.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वही अंबिकापुर शहर का तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है. जिसका असर आने वाले दिनों में जनजीवन पर पड़ सकता है.
विस्तार न्यूज़ से बातचीत में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एमके भट्ट ने बताया कि पिछले 12 दिनों से नगर का न्यूनतम तापमान 10℃ के स्तर के लगातार नीचे बना हुआ है. यह भी अपने आप मे एक रिकॉर्ड स्थापित करता है. नवम्बर के तापमान के आंकड़ों में न्यूनतम तापमान के लगातार 10℃ से नीचे बने रहने का रिकार्ड सन 1970 में 16 दिनों का रहा है. इसके बाद 55 वर्षों के अंतराल में इस वर्ष सर्वाधिक पिछले 12 दिनों से नवम्बर में नगर का न्यूनतम तापमान 10℃ के नीचे है. सन 1988 में नवम्बर में नगर का न्यूनतम तापमान 6.9℃ दर्ज हुआ था, उस वर्ष भी यह स्थिति 29 नवम्बर को ही बनी थी.
ये भी पढ़ें- CGPSC Result 2024: किसान की बेटी ने रौशन किया नाम, CGPSC परीक्षा में हासिल की चौथी रैंक
37 साल बाद इतना ठंडा हुआ अंबिकापुर
1988 के बाद अर्थात 37 वर्षों बाद अम्बिकापुर में नवम्बर आज न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज हुआ है. नवम्बर में न्यूनतम तापमान का रिकार्ड 30 नवम्बर 1970 को 4.2℃ का है. वही अंबिकापुर में इतनी अधिक ठंड नवंबर महीने में पडने के पीछे की वजह बताई जा रही है कि अक्टूबर महीने में इस साल बारिश नहीं हुई इस वजह से नवंबर में ठंड अधिक पड़ रही है. वही आने वाले दिनों में पठारी इलाकों में बर्फ जम सकता है. सबसे अधिक बर्फ जमने की संभावना मैनपाट और सामरी पाट में है.
न्यूनतम तापमान के लगातार 10℃ से नीचे रहने के रिकॉर्ड्स
1970 – 16 दिन
2024 – 12 दिन (अभी माह में 1 दिन शेष)
1975 – 11 दिन
1981 – 11 दिन
2009 – 10 दिन
1991 – 9 दिन