शराब नहीं पिलाई तो नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया चाकू से हमला, उतारा मौत के घाट

Ambikapur: अंबिकापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब नहीं पिलाने से नाराज बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया. इससे छोटे भाई की मौत हो गई.
Ambikapur News

जांच में जुटी पुलिस

Ambikapur: अंबिकापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब नहीं पिलाने से नाराज बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया. इससे छोटे भाई की मौत हो गई.

नाराज बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

ये घटना अंबिकापुर के कलाकेंद्र ग्राउंड में हुई. जहां शराब नहीं पिलाने से नाराज बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया और चाकू गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने देर रात तक जांच की.

ये भी पढ़ें- Weather News: दिल्ली-NCR में फिर चढ़ेगा पारा, एमपी-छत्तीसगढ़ में कहीं धूप तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

पुलिस की गश्त पर उठे सवाल

ये हत्या एसपी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई. इससे कोतवाली पुलिस की रात्री गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं बीच शहर में हत्या की घटना होने से लोग सहमे हुए है.

आरोपी भाई फरार

वहीं अपने छोटे भाई की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस आरोपियों की तलाशी और जांच में जुट गई है.

ज़रूर पढ़ें