Ambikapur: राजीव गांधी कॉलेज में 160 में सिर्फ 30 बच्चे हुए पास, LLB स्टूडेंट्स ने गेट बंदकर किया प्रदर्शन

Ambikapur: अंबिकापुर के राजीव गांधी कॉलेज के एलएलबी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर एलएलबी के फोर्थ सेमेस्टर में फेल किया गया है. एलएलबी के फोर्थ सेमेस्टर में 160 छात्रों ने परीक्षा दिया था लेकिन मात्र 30 छात्र ही पास हुए, बाकी छात्रों को अलग-अलग विषय में फेल कर दिया गया.
Ambikapur News

स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

Ambikapur: अंबिकापुर के राजीव गांधी कॉलेज के एलएलबी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर एलएलबी के फोर्थ सेमेस्टर में फेल किया गया है. एलएलबी के फोर्थ सेमेस्टर में 160 छात्रों ने परीक्षा दिया था लेकिन मात्र 30 छात्र ही पास हुए, बाकी छात्रों को अलग-अलग विषय में फेल कर दिया गया, जब इसकी जानकारी छात्रों को लगी तो वह आक्रोषित हो गए और पीजी कॉलेज के मुख्य गेट को बंद कर दिया और नारेबाजी करना शुरू कर दिए। वही कॉलेज के छात्रों का कहना है कि कालेज प्रबंधन के द्वारा जानबूझकर के ऐसी लापरवाही बरती जा रही है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

कॉलेज का गेट बंद कर LLB स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

राजीव गांधी पीजी कॉलेज के LLB के छात्रों ने आरोप लगाया है की फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट आने से पहले ही उन्हें 5th सेमेस्टर में दाखिला दे दिया गया. फेल होने की वजह से आगे क्या करेंगे उन्हें समझ नहीं आ रहा है. क्योंकि कई छात्र आधे से अधिक विषय में फेल हैं. छात्रों का आरोप है कि तीन पेपर की परीक्षा के दौरान बिजली गुल हो गया था. तब कहा गया था कि उन्हें उसके एवज में 10 अंक बोनस में अलग से दिए जाएंगे, लेकिन वह नंबर भी छात्रों को नहीं मिला। जिसकी वजह से वे फेल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: राईस मिलर्स की मांगों पर बनी सहमति, अब तेजी से होगा धानों का उठाव, CM साय ने दी जानकारी

160 में सिर्फ 30 बच्चे हुए पास

उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक रिजवान अल्लाह का कहना है कि छात्र फेल हुए हैं तो उन्हें परीक्षा पेपर दिखाया जाएगा और अगर छात्रों ने आवेदन किया तो पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा. वहीं छात्र प्रिंसिपल की बात मानने से इनकार कर दिए हैं उनका कहना है कि अपने पसंदीदा छात्रों को ही सिर्फ पास किया गया है बाकी सभी को फेल कर दिया गया है. छात्रों का अभी आप है की फोर्थ सेमेस्टर में फेल होने के बाद उन्हें पांचवें सेमेस्टर में दाखिला दिया गया है लेकिन अब वह फेल हो गए हैं तो पांचवा सेमेस्टर में उनके द्वारा जमा किए गए दाखिला शुल्क को भी कॉलेज प्रबंधन कब वापस करेगा, यह तय नहीं है, क्योंकि कई गरीब छात्र हैं जिन्होंने कर्ज लेकर दाखिला के लिए शुल्क जमा किया था. पीजी कॉलेज संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबद्ध है और संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में इस तरीके की गड़बड़ी के मामले कई बार सामने आ चुके हैं लेकिन उसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन कॉलेज में सुधार नहीं ला पा रहा है.

ज़रूर पढ़ें