UPSC परीक्षा में फेल होने पर भी शुभम ने नहीं मनी हार, अब SSC CGL के एग्जाम में पूरे देश में किया टॉप

SSC CGL 2024: अंबिकापुर के शुभम अग्रवाल ने अपने पहले ही प्रयास में SSC CGL 2024 में टॉप करते हुए पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया है.

SSC CGL 2024: अंबिकापुर के शुभम अग्रवाल ने अपने पहले ही प्रयास में SSC CGL 2024 में टॉप करते हुए पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया है. शुभम अग्रवाल विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) की पोस्ट ज्वाइन करेंगे.

शुभम अग्रवाल ने देश में किया टॉप

अंबिकापुर के कुंडला सिटी में रहने वाले शुभम अग्रवाल ने तीन बार UPSC की परीक्षा दी, लेकिन सफलता नहीं मिली तो उन्होंने SSC CGL की परीक्षा दी. जिसमें उन्होंने पूरे देश में टॉप किया है.

तीन बार दी UPSC की परीक्षा

शुभम को तीन बार UPSC की परीक्षा में तीनों बार प्री एग्जाम में सफलता मिली, लेकिन आगे नहीं बढ़ सके, तो SSC की परीक्षा देने का निर्णय लिया. यह पहला मौका है, जब एसएससी की परीक्षा में छत्तीसगढ़ के किसी परीक्षार्थी ने ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें- इनविटेशन कार्ड छपवाए, 300 लोगों को खिलाया खाना, फिर परिवार ने धूमधाम से मनाया गाय की बछिया का बर्थडे

ट्यूशन क्लास चलाते शुभम

बता दें कि शुभम के पिता मुकेश अग्रवाल पेशे से व्यवसायी हैं. शुभम कुंडला सिटी में ही ट्यूशन क्लास चलाते हैं. रिजल्ट आते ही परिवार में खुशी का माहौल है. इस बार SSC CGL की परीक्षा 19 लाख विद्यार्थियों ने 18 हजार पदों के लिए दी थी. प्रथम स्थान आने पर देश के विभिन्न इंस्टिट्यूट के अधिकारी शुभम के घर बधाई देने व इंटरव्यू लेने पहुंच रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bemetara: लंबे विरोध के बाद सिद्धि माता मंदिर में बलि प्रथा पर लगी रोक, कई सालों से चल रही थी परंपरा

बता दें कि शुभम ने पढ़ाई की शुरुआत सूरजपुर जिले के भैयाथान नेहरु बाल विद्या मन्दिर से की थी, जबकि सूरजपुर ग्लोबल पब्लिक स्कूल से उन्होंने कक्षा 9वीं और 10वीं की पढ़ाई पूरी की. भैयाथान शासकीय स्कूल से उन्होंने 11वीं 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही रायपुर एनआईटी रायपुर से स्नातक की शिक्षा हासिल की.

ज़रूर पढ़ें