Ambikapur: मंदिर-मस्जिद पर विवाद, अंजुमन कमेटी के संचालन पर पंचायत ने उठाया सवाल, थाने पहुंचा मामला

Ambikapur: अंबिकापुर में मंदिर और मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया है. अंबिकापुर से लगे तकिया ग्राम पंचायत में एक ही स्थान पर मंदिर और मस्जिद बना हुआ है जिसका संचालन लंबे समय से अंजुमन कमेटी के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है.
Ambikapur News

मंदिर-मस्जिद पर विवाद

Ambikapur: अंबिकापुर में मंदिर और मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया है. अंबिकापुर से लगे तकिया ग्राम पंचायत में एक ही स्थान पर मंदिर और मस्जिद बना हुआ है जिसका संचालन लंबे समय से अंजुमन कमेटी के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है.

मंदिर-मस्जिद के संचालन पर विवाद

तकिया ग्राम पंचायत में एक ही स्थान पर मंदिर और मस्जिद बना हुआ है जिसका संचालन लंबे समय से अंजुमन कमेटी के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अब ग्राम पंचायत का कहना है कि जिस जमीन पर मंदिर और मस्जिद बना हुआ है यह जमीन ग्राम पंचायत की है और अब मंदिर और मस्जिद का संचालन ग्राम पंचायत के द्वारा ही एक कमेटी बनाकर किया जाएगा जिसमें दोनों ही समुदाय के लोग शामिल रहेंगे लेकिन अंजुमन कमेटी इसका विरोध कर रही है.

70 सालों से अंजुमन कमेटी कर रही संचालन

उसका कहना है कि अंजुमन कमेटी के द्वारा मंदिर के साथ मस्जिद का संचालन उनके द्वारा 70 सालों से किया जा रहा है अचानक शुरू है इस विवाद के बाद अब पुलिस ने इस मामले में है क्षेत्र करते हुए दोनों ही पक्षों को कहा है कि जिस जमीन पर मंदिर और मस्जिद बना हुआ है उसे जमीन का दस्तावेज उनके द्वारा पेश किया जाए उसके बाद आगे प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- CG News: विस्तार न्यूज़ की खबर का असर, उच्च शिक्षा विभाग में पेट्रोल के नाम पर 6 लाख का भ्रष्टाचार करने वाला बाबू निलंबित

अंबिकापुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सतीश यादव का कहना है कि तकिया ग्राम पंचायत में मंदिर का संचालन भी अंजुमन कमेटी के द्वारा किया जा रहा है जबकि मंदिर के साथ मस्जिद का निर्माण ग्राम पंचायत की जमीन पर किया गया है और यही वजह है कि उनके द्वारा इस मामले को सामने लाया गया है. उनकी मांग है कि ग्राम पंचायत में एक कमेटी बनाया जाए और उसके बाद ग्राम पंचायत की कमेटी के द्वारा ही मंदिर और मस्जिद दोनों का संचालन किया जाए इसकी जानकारी जब अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों व मुस्लिम समुदाय के लोगों को मिली तो वे तकिया ग्राम पंचायत पहुंचे. अंजुमन कमेटी के सदस्य परवेज आलम का कहना है कि ऐसा नहीं होने दिया जाएगा, क्योंकि जिस जमीन पर मंदिर और मस्जिद बना हुआ है वह वक्फ बोर्ड की जमीन है और इसके लिए चार एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड को आवंटित किया गया है यह जमीन ग्राम पंचायत की नहीं है. जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है और कुछ लोगों के द्वारा स्थानीय लोगों को उकसाया जा रहा है.

थाने तक पहुंचा मामला

मंदिर मस्जिद की जमीन और उसके संचालन को लेकर शुरू हुए इस विवाद की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस के जवान भी तकिया पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को अंबिकापुर कोतवाली थाना बुलाया गया, जहां थाना प्रभारी मनीष परिहार ने दोनों पक्षों की बात सुनी और कहा कि जमीन किसका है इसे साबित करने के लिए दोनों पक्ष जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत करें और उस दस्तावेज को परीक्षण के लिए एसडीएम के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. अब देखना होगा कि आखिर दोनों पक्ष कब तक जमीन का दस्तावेज पेश करते हैं और प्रशासन मंदिर मस्जिद संचालन को लेकर क्या निर्णय लेता है.

ज़रूर पढ़ें