Amit Shah Bastar Visit Highlights: बस्तर पंडुम में शामिल हुए अमित शाह, जवानों से की मुलाकात, पढ़ें गृह मंत्री की बड़ी बातें

Amit Shah Bastar Visit Highlights: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बस्तर दौरे पर पहुंचे. मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद वह बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए.
bastar_pandum

बस्तर पंडुम कार्यक्रम में अमित शाह

Amit Shah Bastar Visit Highlights: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे. शनिवार को दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर में रहे. सबसे पहले वह रायपुर से जगदलपुर पहुंचे. यहां से मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे और मां दंतेश्वरी के दर्शन किए. इस दौरान वह धोती-कुर्ता पहने नजर आए. मां का आशीर्वाद लेने के बाद अमित शाह बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां उन्हें माला और गौर मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया.

बस्तर पंडुम कार्यक्रम के संबोधन की शुरुआत अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे. साथ ही उन्होंने नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील भी की.

बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमित शाह जवानों से मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने सुरक्षाबल के जवान और अधिकारियों के साथ भोजन भी किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए पढ़ें विस्तार न्यूज के लाइव ब्लॉग पेज की हाइलाइट्स-

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें