CG News: आधी रात रायपुर पहुंचे आमित शाह, आज नक्सलियों में गढ़ में बिताएंगे रात, करेंगे बड़ी घोषणा
CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार रात को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए है. शनिवार की रात करीब 12 बजे अमित शाह रायपुर पहुंचे. राजधानी में उनके पहुंचते ही CM विष्णु देव साय सहित अन्य मंत्रियों ने स्वागत किया. आज की रात केंद्रीय गृह मंत्री शाह नक्सलियों के गढ़ में बिताएंगे, उनके दौरे को लेकर बस्तर के सभी इलाकों में तैयारियां हुई हैं.
क्यों खास है अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
अमित शाह का यह दौरा सियासी लिहाज से भी बहुत अहम है. सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को देश से खत्म करने का संकल्प लिया है. ऐसे में नक्सलवाद का दंश जिस प्रदेश के द्वारा सबसे ज्यादा झेला गया है, वहां के दौरे पर सबकी निगाहें भी टिकी हुई हैं. वह आज और 16 दिसंबर को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही ‘नक्सल गढ़’ में रात भी गुजारेंगे और कई घोषणाएं भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- Weather News: आज न निकलें घर से बाहर! MP-छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे अमित शाह
अमित शाह शनिवार की रात को जब राजधानी रायपुर पहुंचे. वे आज सुबह 11 बजे से राजधानी रायपुर में राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड परेड में शामिल होंगे और दोपहर में बस्तर रवाना हो जाएंगे, यहां जगदलपुर में बस्तर ओलम्पिक में शामिल होंगे. वे यहां नक्सल पीड़ितों से भी मुलाक़ात करेंगे. नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों का हौसला बढ़ाएंगे.
जगदलपुर में रहेंगे अमित शाह
छत्तीसगढ़ पुलिस को इस विशिष्ठ पुरस्कार से नवाजने के बाद शाह कई कार्यक्रमों शामिल होंगे. वह बस्तर ओलंपिक में शिरकत करेंगे. इसके समापन समारोह में शामिल होने के बाद शाम को सरेंडर नक्सलियों से मिलेंगे. जवानों और शहीदों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगे.