Chhattisgarh: बीजेपी नेता ने अयोध्या न जाने पर विपक्ष को घेरा, बोले- फिर देंगे रामलला के दर्शन का आमंत्रण
Chhattisgarh: अयोध्या में हुए 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. इसे लेकर पूरे देश भर में सियासत देखने को मिली थी. राम मंदिर के निमंत्रण पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी भी हुई थी. अब एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता कांग्रेस के नेताओं को प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए आमंत्रित करने वाले है. श्री रामलला मंदिर दर्शन समिति के संयोजक धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रभु श्री राम जिनको बुलाएंगे वही जाएंगे.
मंत्रियों ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
दरअसल श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज दुर्ग से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना की गई. इस ट्रेन में सवार होकर राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए. ये सभी लोग अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल, दर्शन समिति के संयोजक धरमलाल कौशिक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना. प्रभु श्री राम की पावन भूमि अयोध्या धाम के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से 1 हजार 340 यात्री 20 बोगियों में बैठकर रवाना हुए. ट्रेन में जाने वाले यात्रियों का राज्य के मंत्रियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और मंत्री कब जाएंगे अयोध्या?
अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने को लेकर राम मंदिर दर्शन समिति के संयोजक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि ऊपर से आदेश हुआ है कि पहले छत्तीसगढ़ के लोगों को भेजिए, फिर आप लोग दर्शन करिएगा. छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार कांग्रेस पार्टी के नेताओं को देगी अयोध्या जाने के लिए न्योता? इस सवाल पर जवाब देते हुए श्री राम मंदिर दर्शन समिति के संयोजक ने कहा, “इससे पहले न्योता दिया गया था, कांग्रेसी नहीं गए, विपक्ष के नेताओं से फिर आग्रह करेंगे अयोध्या जाने के लिए, लेकिन भगवान जिन को बुलाएंगे वहीं जाएंगे.
भक्तों के रहने और खाने का व्यवस्था नि:शुल्क
बता दें कि आस्था स्पेशल ट्रेन अगले दिन यानि कल 8 फरवरी को सुबह 10:35 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद भक्तों के वापसी के लिए ट्रेन 9 फरवरी की शाम 7:55 बजे अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी. भक्तों के लिए ट्रेन में यात्रा के दौरान भोजन की भी व्यवस्था की गयी है. अयोध्या पहुंचने के बाद दर्शनार्थियों के रुकने, भोजन एवं स्थानीय मंदिरों में दर्शन के लिए परिवहन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी.