विस्तार न्यूज़ की खबर, उच्च शिक्षा विभाग में पेट्रोल के नाम पर किया भ्रष्टाचार, अब बाबू हुआ गिरफ्तार
CG News: विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के रायपुर स्थित रीजनल ऑफिस में तैनात एक बाबू को गिरफ्तार किया गया है. इसके पहले बाबू को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड किया गया है.
पेट्रोल के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाला बाबू गिरफ्तार
उच्च शिक्षा विभाग में पैसों के गबन के मामले में सरकारी बाबू आकाश श्रीवास्तव के खिलाफ सरस्वती नगर थाने में FIR दर्ज कर से गिरफ्तार कर लिया गया है. बाबू ने 6 अन्य सहकर्मरियों के खाते में भी भ्रष्टाचार के पैसे को अवैध तरीके से जमा कराए थे. इन 6 कर्मचारियों का नाम: कु. वैदेश्वरी निर्मलकर और कोमल कुमार साहू, खीलावन जोशी, अजय कुमार टण्डन, भूपेन्द्र कुमार वर्मा और देवकुमारी वर्मा है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: क्या आपको हो रही पानी की समस्या? तुरंत डायल करें साय सरकार का ये टोल फ्री नंबर
उच्च शिक्षा विभाग में बाबू ने किया घोटाला
उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ. जिसमें उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में शासकीय गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया. यह घोटाला कोई और नहीं बल्कि कार्यालय के ही एक बाबू ने किया है. विस्तार न्यूज़ की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि अपर संचालक की गाड़ी बिना चले ही 6 माह में पी गई 6 लाख रुपये का पेट्रोल. क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ आकाश श्रीवास्तव (सहायक गेड-2) बाबू ने पूरे भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है.
2 लाख रुपये की हेराफेरी
फर्जी बिजली बिल लगाकर भी लगभग 2 लाख रुपये की हेराफेरी की गई है. जबकि क्षेत्रीय कार्यालय का बिजली बिल उच्च शिक्षा विभाग से भुगतान किया जाता है. दो साल में बाबू ने 20 लाख रुपये से ज्यादा की गड़बड़ी की है. अपर संचालक सीएल देवागंन को भी इसकी जानकारी है. फिलहाल अपर संचालक इलाज के सिलसिले से बेंगलुरु में हैं. वहीं बाबू रायपुर से गायब है.
ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी से CM विष्णु देव साय ने की मुलाकात, बस्तर के विकास समेत नक्सल मामलों पर हुई चर्चा
लगभग 6 हजार लीटर भरवाया गया
पेट्रोल के नाम पर कुल 6 लाख रुपये का घोटाला हुआ है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल अभी 100 रुपए प्रति लीटर है. इसके हिसाब से देखें तो 6 लाख रुपये में 6,000 लीटर पेट्रोल लिया जा सकता है. जिस गाड़ी के नाम पर घोटाला हुआ है वह सुजुकी की Dzire है. अगर गाड़ी 15 किमी प्रति किमी का भी माइलेज देती है तो 6 लाख के पेट्रोल में 90 हजार किलोमीटर गाड़ी को चलाया जा सकता है.
राजधानी रायपुर से अमेरिका की दूरी लगभग 13,000 किलोमीटर है. अगर 6 लाख रुपये का पेट्रोल अगर आप गाड़ी में डलवाएंगे तो तीन बार यहां से अमेरिका जा सकते हैं. अमेरिका से तीन बार रायपुर वापस लौट सकते हैं.