Babua Pandey Arrested: बबुआ पांडे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडे से मांगी थी 20 लाख की फिरौती

बदमाश बच्चू झा उर्फ बबुआ पांडे ने कॉल करके कांग्रेस नेता शैलेश पांडे को कॉल करके धमकाया था और 20 लाख की फिरौती मांगी थी. बबुआ पांडे ने शैलेश पांडे को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.
After the arrest of Babua Pandey, SSP informed the media about it.

बबुआ पांडे की गिरफ्तारी के बाद SSP ने मीडिया को इसकी जानकारी दी.

Babua Pandey Arrested: कांग्रेस के पूर्व विधायक से फिरौती मांगने वाले आरोपी बबुआ पांडे को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश बच्चू झा उर्फ बबुआ पांडे ने कॉल करके कांग्रेस नेता शैलेश पांडे को कॉल करके धमकाया था और 20 लाख की फिरौती मांगी थी. बबुआ पांडे ने शैलेश पांडे को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.

कॉल करके कहा था- बच्चों को उठा ले जाएंगे

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को आरोपी बबुआ पांडे ने कॉल किया था. कांग्रेस नेता से 20 लाख की फिरौती मांगी थी. फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी और कहा था कि बेटी उठा ली जाएगी. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने शिकायत की थी.

कांग्रेस ने SSP से की थी शिकायत

कांग्रेस नेता शैलेश पांडे को कॉल पर धमकी मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की मांग की थी. मामले में बिलासपुर जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडे और पूर्व संसदीय सचिव रश्मि सिंह के अलावा विधायक दिलीप लहरिया समेत 10 से अधिक कांग्रेसी बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के पास पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व विधायक औ शैलेश पांडे को धमकी देने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

मामले में शिकायत के बाद सक्रिय थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने संबंधित मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद से ही पुलिस को आरोपी बबुआ पांडे की तलाश थी. जिसे शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: CG News: निलंबित पटवारी सुरेश मिश्रा ने फॉर्म हाउस पर लगाई फांसी, भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के चलते हुई थी कार्रवाई

ज़रूर पढ़ें