Dhirendra Shastri: कवर्धा पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, हिंदू एकता और महाकुंभ को लेकर कही बड़ी बात

Dhirendra Shastri: प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री कवर्धा पहुंचे. वह बालाजी हनुमान मंदिर के भूमि पूजन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ और हिंदू एकता को लेकर बड़ा बयान दिया.
dhirendra shastri

पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: कवर्धा में बालाजी हनुमान मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को कवर्धा पहुंचे. हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर फिर बड़ा बयान दिया है. प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में गैर हिंदूओं को दुकान, हिंदू एकता समेत कई मुद्दों पर उन्होंने बात कही है.

हिंदू राष्ट्र की मांग पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की मांग पर कहा- ‘एक हिंदू राष्ट्र की मांग ही कर रहे हैं. वह गजवा-ए-हिंद मांगते हैं, हमने भगवा-ए-हिंद मांग लिया तो क्या ही गलत कर लिया.’

महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान

कवर्धा दौरे के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुभं के दौरान प्रयागराज में गैर हिंदुओं को दुकान देने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘गैर सनातनी जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वह संतों का क्या सम्मान करेंगे. थूक कांड, पंडालों में आग जैसी प्रायोजित घटनाओं से पता चलता है कि वह एंटी सनातन है. उन्हें सनातन से दिक्कत है. जिन्हें सनातन से दिक्कत है उनका वहां क्या काम है, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है.’

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: क्यों CM साय की पोस्ट को पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने किया रीट्वीट, जानें पूरा मामला

‘बांटोगे तो काटोगे’ बयानबाजी पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं की एकजुटता को लेकर भी बड़ा बयान दिया. ‘बांटोगे तो काटोगे’ की बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा-‘अगर बांटोगे तो फुटकर-फुटकर कर काटोगे. एक साथ सभी हिंदू रहेंगे तो नानी याद आ जाएगी तोड़ने वालों की. वे हिंदुओं को नहीं तोड़ पाएंगे. ‘

पदयात्रा को लेकर दी जानकारी

इसके अलावा बाबा ने पदयात्रा को लेकर कहा-‘जात-पात और भेदभाव को मिटाने एक पदयात्रा होगी. यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से 21 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी. भारत को एक करने के उद्देश्य से यह पदयात्रा निकाली जाएगी. जात-पात भेदभाव को जड़ से मिटाना है. भारत को भव्य बनाना है क्योंकि अब करो या मरो की बारी है.’

कांकेर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद शास्त्री कवर्धा के बाद कांकेर पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे. हेलीपेड में शहरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. वह राम नगर स्थित चंडी मंदिर में होने वाले महायज्ञ में शामिल होंगे. शाम 6 बजे नरहरदेव मैदान में उनका विशाल दरबार भी लगेगा.

ज़रूर पढ़ें