नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट पर बैठ DSP की पत्नी ने काटा केक, Video वायरल होते ही मचा बवाल
DSP की पत्नी का वीडियो वायरल
CG News: बालोद जिले से एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक महिला नीली बत्ती लगी पुलिस वाहन के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए नजर आ रही है. यह महिला कोई और नहीं बल्कि राज्य पुलिस बल में पदस्थ DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
नीली बत्ती वाली गाड़ी पर बैठ DSP की पत्नी ने काटा केक
वायरल वीडियो में एक महिला नीली बत्ती लगी पुलिस वाहन के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए नजर आ रही है. ये कोई और नहीं बालोद जिले के बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी है. जो नीली बत्ती वाली गाड़ी में जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के साथ वाटरफॉल गए थे. और इसी दौरान उन्होंने केक काटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- तलाक, तलाक, तलाक…दहेज में बाइक नहीं मिली तो पत्नी के साथ की मारपीट, घर से निकाला बाहर
निजी काम के लिए इस्तेमाल होती रही सरकारी गाड़ी
इस मामले में सिर्फ एक वीडियो ही नहीं बल्कि अन्य क्लिप्स भी सामने आई हैं, जिनमें फरहीन खान और उनका परिवार उसी सरकारी वाहन का उपयोग पिकनिक स्पॉट, वाटरफॉल और अन्य पर्यटन स्थलों पर करते दिखाई दे रहा है. इस बात ने लोगों के बीच नाराजगी और प्रशासनिक व्यवस्था पर अविश्वास को और बढ़ा दिया है.वहीं खुलेआम इस तरह सरकारी संसाधनों के निजी उपयोग ने प्रशासनिक अनुशासन और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.