Baloda Bazar: पीएम आवास योजना से जिले के 16621 परिवारों को मिली घर की सौगात, आज होगा गृह प्रवेश
पीएम आवास से बना घर
अजय यादव (बलौदाबाजार)
Baloda Bazar: आज का दिन छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों के लिए ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत राज्य में बने तीन लाख से अधिक पक्के आवासों में हितग्राही आज सामूहिक रूप से गृह प्रवेश करेंगे. बलौदाबाजार जिले में ही 16,621 परिवारों को नए घरों की सौगात मिली है.
हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने की पूरी तैयारी कर ली है. जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांकेतिक गृह प्रवेश कराएंगे, जिससे पूरे प्रदेश में एक साथ लाखों घरों में दीप जलाए जाएंगे,,
बलौदाबाजार जिले में गांव-गांव में उत्सव का माहौल
बलौदाबाजार जिले में, हर गांव में आज उत्सव जैसा नजारा रहेगा. नए घरों को सजाया गया है, रंगोली बनाई गई है, दीयों की रोशनी से आंगन जगमगा रहे हैं। गृह प्रवेश के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया जाएगा. हितग्राहियों को सरकार की ओर से आभार पत्र, “खुशियों की चाबी” और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे.
जिले में हर पंचायत में विशेष आयोजन
इस विशाल आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो कार्यक्रम की निगरानी करेगा. पंचायत में एक एक नोडल अधिकारी को कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी दी गई है.
छत्तीसगढ़ में विकास की नई इबारत
तीन लाख से अधिक गरीब परिवारों के लिए यह सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि “आत्मनिर्भर भारत” के सपने की ओर बढ़ाया गया मजबूत कदम है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोग अब कच्चे से पक्के घर में शिफ्ट होकर सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे.