Balrampur में बड़ा हादसा: साइकिल चला रहे 3 साल के बच्चे पर भरभराकर गिरा अहाता, हुई मौत

Balrampur: बलरामपुर में साइकिल चला रहे 3 साल के बच्चे पर अचानक भरभराकर अहाता गिर गया. मलबे में दबने की वजह से बच्चे की मौत हो गई है.
balrampur_news

बलरामपुर हादसा

Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कई साल पुराना अहाता अचानक गिर गया. इस दौरान रोड पर खेल रहा तीन साल का बच्चा मलबे में दब गया और उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बच्चा साइकिल पर खेल रहा था. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अहाता गिरने से दबा बच्चा

घटना कुसमी क्षेत्र के सामरी रोड के पास की है. यहां कुसमी में वाशिंग सेंटर के संचालक प्रदीप यादव घर है. उनका तीन साल का छोटा बेटा घर के बाजू वाली गली में साइिकल पर खेल रहा था. इस दौरान अचानक भरभराकर आहाता गिर गया. बच्चा अहाते के मलबे में दब गया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.

कई साल पुराना था अहाता

बताया जा रहा है कि अहाता बहुत पुराना था. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने ही परिजनों की मदद की और अहाते का मलबा हटाया. इसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया और तुरंत परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने बच्चे की हालत देखकर उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों की सुरंग, इस अंडरग्राउंड ठिकाने पर बनाते थे बम और हथियार

अहाते के पास था गिट्टी भंडारण

जानकारी के मुताबिक पुराने आहाते से एकदम सटाकर बड़ी मात्रा में गिट्टी का भंडारण किया गया था. इसके कारण आहाते पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था. ऐसे में पुराना अहाता टूटकर गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के 65 हजारों लोगों के चेहरों पर खिली मुस्कान, मिला अपनी जमीन का स्वामित्व कार्ड

ज़रूर पढ़ें