बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी कार, 8 लोगों की मौत
Balrampur Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. लरिमा से सूरजपुर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला.
बलरामपुर जिले में दर्दनाक हादसा
घटना बलरामपुर जिले के राजपुर कुसमी मुख्य मार्ग स्थित ग्राम बूढ़ा बगीचा लडुआ गांव के पास की है. एक फोर व्हीलर में 8 लोग सवार होकर लरिमा से सूरजपुर जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही कार गांव बूढ़ा बगीचा लडुआ के पास पहुंची तो कार ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी तरफ एक तालाब में जा गिरी.
8 लोगों की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे सभी लोगों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला. हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया था, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में एक महिला और आठ साल की बच्ची सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सामरी विधायक राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और पूरी जानकारी ली.
रात 1 बजे बाहर निकला वाहन
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद वाहन पूरी तरह से पानी में डूब गया था. वाहन के बंद हो जाने और सभी दरवाजे लॉक होने की वजह से सभी सवार लोग उसमें फंस गए थे. रात करीब 1 बजे JCB की मदद से वाहन को पानी से बाहर निकाला गया, तब तक 6 लोगों ने गाड़ी के अंदर ही दम तोड़ दिया था. वहीं, एक युवक लापता था, जिसका शव बाद में तालाब से बरामद किया गया. इसके अलावा ड्राइवर की अस्पताल में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: अग्निवीर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड