Bastar: कांग्रेस NMDC स्टील प्लांट के मुद्दे पर निकालेगी न्याय यात्रा, CM बोले- जनता इनकी यात्राओं पर भरोसा नहीं करती
Bastar: कांग्रेस एक बार फिर छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकालने जा रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने NMDC स्टील प्लांट के मुद्दे पर खूटपदर से लेकर जगदलपुर तक 4 जनवरी को एक दिवसीय न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया है. वहीं इसे लेकर सीएम विष्णु देव साय ने निशाना साधा है.
NMDC स्टील प्लांट के मुद्दे पर कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि नगरनार एनएमडीसी(NMDC) स्टील प्लांट का केंद्र सरकार विनिवेशीकरण करने जा रही है, साथ ही एनएमडीसी द्वारा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने और हैदराबाद से एनएमडीसी(NMDC) का मुख्यालय जगदलपुर में लाने एवं भू प्रभावित को नौकरी देने की मांग कांग्रेस ने की है.
जनता इनकी यात्राओं पर भरोसा नहीं करती – विष्णु देव साय
जगदलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर पलटवार किया है. सीएम ने कहा है कि कांग्रेस जनता से भरोसा खो चुकी है. कांग्रेस की पदयात्रा किसी काम की नहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पदयात्रा निकाली थी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार चुकी है, और अब इस वजह से इस तरह के प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा निकाली थी और इसका कोई फर्क नहीं पड़ा.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh का ‘पैरा आर्ट’, धान की पराली से बनाई जा रही अनोखी और आकर्षक तस्वीरें, देखकर हो जाएंगे हैरान
CM ने बस्तर को दी बड़ी सौगात, 356 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर पहुंचे. अपने जगदलपुर दौरे पर पहुंचे सीएम साय ने बस्तर वासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है. सीएम साय ने 356 करोड़ के 228 विकास कार्यों शिलान्यास व लोकार्पण किया है.
वहीं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने विभिन्न विभाग के स्टॉलों का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए. जिसके बाद ऋण का चेक भी हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने वितरित किया है.