Bemetara की प्रिसिंपल के गजब शौक! छात्र-छात्राओं से कहा- ‘मेरी रील बनाओ नहीं तो काट टूंगी TC…’
प्रिंसिपल और स्कूल के बच्चे
– भूपेन्द्र साहू
Bemetara: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक शासकीय महिला प्रधान पठक की अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है, दरअसल शासकीय स्कुल की छात्र-छात्राओं ने महिला प्रधान पाठक पर रील्स नहीं बनाने की बात पर छात्र-छात्राओं को टीसी काटने और मारपीट करने धमकी देने का मामला सामने आया है.
रील बनवाने बच्चों को परेशान करती है प्रिसिंपल
हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भनसूली की जहां की सैकड़ो छात्र-छात्राएं पालक सहित आज स्कूल की महिला प्रधान पाठक मैडम कुमारी वर्मा की शिकायत लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचे और कलेक्टर से छात्राओं मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रधान पाठक मैडम पर रील्स नहीं बनाने पर टीसी काट देने और अश्लील अश्लील गाली और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रधान पाठक मैडम पर कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- Bilaspur में कुख्यात रंजन गर्ग के फार्म हाउस में चला बुलडोजर, पुलिस ने की कार्रवाई
बच्चों ने रो-रो कर बताई परेशानी
छात्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि- “आज हम लोग स्कूल गए तो मैंम इतना गंदा गंदा गाली दे रही थी, और धमकी दे रही थी कि तुम्हारा हाथ-पैर तोड़ के रख दूंगी, और टीसी काटने का धमकी भी दे रहे थे, स्कूल में शौचालय भी नही है, वही हाल ही में परीक्षा के दौरान गाईड लेकर चिटिंग कर लिखने के लिए भी बोल रही थी, इतना ही नही स्कूल की शिक्षिका नम्रता पांडे के ऊपर म्यूजिक सिस्टम को फेंक के मरने की कोशिश भी की है,”
कलेक्टर ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
जब छात्र छात्राओं ने कलेक्टर से मुलाक़ात की तो मामले में कलेक्टर रणवीर शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजरे को मामले की जाँच क़र नियमानुसार कारवाही करने की बात कही है.