CG News: ‘राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे’, ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में भूपेश बघेल ने BJP पर साधा निशाना

भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से अंग्रेजों ने भारत के लोगों का शोषण किया, आर्थिक रूप से कमजोर किया. अब वही काम नरेंद्र मोदी और BJP की सरकार कर रही है.'
Bhupesh Baghel attended the Partnership Justice Conference.

भूपेश बघेल भागीदारी न्याय सम्मेलन में शामिल हुए.

CG News: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया. इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने BJP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जब राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना कराने की बात कही, तब BJP के लोग मजाक बनाते थे. लेकिन राहुल गांधी ने देश के कोने-कोने में जाकर जातिगत जनगणना की बात कही, तो बात लोगों को समझ में आने लगी, जनता के बीच चर्चा होने लगी. आखिर में मोदी सरकार को जातिगत जनगणना के लिए मानना पड़ा.’

‘नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोलेंगे’

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘BJP-RSS ने देश को नफरत का बाजार बना दिया है. इस नफरत के बाजार में सिर्फ राहुल जी पूरी ताकत के साथ आवाज दे रहे हैं. नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. राहुल गांधी अकेले मशाल लेकर चले थे, सबको न्याय और अधिकार दिलाने चले थे, आज वो धीरे-धीरे कारवां बन गया है.’

‘मोदी सरकार लोगों का शोषण कर रही है’

भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आगे कहा, ‘जनता जातिगत जनगणना को लेकर अच्छी तरह समझ गई है. जातिगत जनगणना में सिर्फ जाति नहीं पूछी जाएगी, बल्कि सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीति में भागीदारी तक की जानकारी ली जाएगी. जो वंचित वर्ग सामने आएगा, उन सभी को हिस्सेदारी दी जाएगी. लेकिन जब ये बात सामने आई तो BJP के लोगों को बर्दाश्त नहीं हुआ, क्योंकि वो धर्म की आड़ में अपना स्वार्थ पूरा कर रहे थे. जिस तरह से अंग्रेजों ने भारत के लोगों का शोषण किया, आर्थिक रूप से कमजोर किया. अब वही काम नरेंद्र मोदी और BJP की सरकार कर रही है. पिछड़ा वर्ग इस देश का उत्पादक वर्ग है, इसे ही अंग्रेजों ने खोखला किया. नरेंद्र मोदी भी वहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 26 जवानों की हत्या में शामिल मैनू नैगी का सरेंडर, 10 लाख के इनामी नक्सली मंगलू ने खोले कई राज

ज़रूर पढ़ें