CG News: हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव के बाद भूपेश बघेल का तंज, कहा- अब 400 यूनिट खपत पर 350 यूनिट का बिल देना होगा

राज्य सरकार ने प्रदेश की हाफ बिजली बिल योजना में संशोधन किया है. इस बदलाव के तहत अब प्रदेश में 100 यूनिट तक हर महीने बिजली खपत पर बिल आधा यानी 50% होगा
File Photo

File Photo

CG News: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के हाफ बिजली बिल योजना में संशोधन के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव के बाद अब अगर लोग 400 यूनिट तक खपत करते हैं तो उन्हें आधा नहीं बल्कि 350 यूनिट बिजली का बिल देना होगा.

ट्वीट करके सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘400 यूनिट तक बिजली बिल आधा का मतलब है कि आप अगर 400 यूनिट बिजली उपयोग में लाते हैं तो आप बिल सिर्फ 200 यूनिट बिजली का ही पटाते हैं. लेकिन 100 यूनिट तक बिजली बिल आधा का मतलब है कि आपको सिर्फ 50 यूनिट बिजली के ऊपर पूरा बिल देना पड़ेगा यानी अगर अब आप 400 यूनिट बिजली की खपत करेंगे तो 350 यूनिट पर पूरा बिल देना होगा.’

राज्य सरकार ने नियमों में किया बदलाव

राज्य सरकार ने प्रदेश की हाफ बिजली बिल योजना में संशोधन किया है. इस बदलाव के तहत अब प्रदेश में 100 यूनिट तक हर महीने बिजली खपत पर बिल आधा यानी 50% होगा. अब तक प्रदेश में उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत होने पर यह लाभ मिलता था. यानी अब 100 यूनिट से ज्यादा होने पर लाभ नहीं होगा.

अब 100 यूनिट खपत पर बिल होगा आधा

छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली का बड़ा झटका लगा है. अब 100 यूनिट की मासिक खपत पर आधा बिल योजना का लाभ मिलेगा. यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से लागू होगा. अब तक घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली खपत पर आधा बिल चुकाना पड़ता था. यानी अब 100 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर हाफ बिजली बिल योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

BPL उपभोक्ताओं के लिए क्या है अपडेट?

वर्तमान में प्रदेश के 45 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 31 लाख परिवारों (प्रदेश की करीब 70% आबादी) की मासिक बिजली खपत 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा नहीं है. ऐसे में सरकार न संशोधन करते हुए हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव किया है. इन 31 लाख परिवारों में 15 लाख BPL परिवार भी शामिल हैं, जिन्हें पहले की तरह ही हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलता रहेगा. इन परिवारों को 30 यूनिट तक की मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत पहले की तरह प्राप्त होती रहेगी. साथ ही वह हाफ बिजली बिल योजना के अलावा भी सभी लाभों से भी लाभान्वित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: दुर्ग नन विवाद से बस्तर में बवाल, बजरंग दल के खिलाफ ईसाई समाज ने की गिरफ्तारी की मांग, दी चक्काजाम की चेतावनी

ज़रूर पढ़ें