Bijapur: नक्सलियों की कायराना साजिश, IED ब्लास्ट में CAF के जवान मनोज पुजारी शहीद

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की कायराना साजिश में फंसे CAF के जवान मनोज पुजारी शहीद हो गए हैं. ड्यूटी के दौरान वह IED की चपेट में आ गए.
Naxal Surrender

फाइल इमेज

Bijapur: छत्तीसगढ़ में ‘लाल आतंक’ के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन से नक्सली बौखला गए हैं. नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कायराना हरकत करते हुए IED प्लांट किए हैं. सोमवार को बीजापुर जिले में ड्यूटी पर तैनात CAF के जवान मनोज पुजारी प्रेशर IED की चपेट में आने की वजह से शहीद हो गए.

जवान मनोज पुरी शहीद

21 अप्रैल को बीजापुर जिले में तोयनार- फरसेगढ़ रोड निर्माण के लिए 9/c Bn CAF के जवान मनोज पुजारी RSO ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान तोयनार थानाक्षेत्र में मोरमेड के जंगल में प्रेशर IED के चपेट में आ गए. इस हादसे में 26 साल CAF के जवान मनोज पुजारी शहीद हो गए. इस हादसे के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

नक्सलियों की कायराना हरकत

घटना बीजापुर जिले के स्टाल मोरमेड जंगल तोयनार से 4 km दूर फरसेगढ़ की है. यहां नक्सलियों ने सुरक्षबालों के नुकसान पहुंचाने के इरादे और ग्रामीणों को लाभान्वित करने वाले विकास कार्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध जवान को निशाना बनाने के लिए कारय साजिश रची थी. नक्सलियों ने IED प्लांट किया था.

इस दौरान तोयनार- फरसेगढ़ रोड निर्माण में RSO ड्यूटी में तैनात 19/c Bn CAF के जवान मनोज पुजारी (26 साल) प्रेशर IED की चपेट में आने से शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें- Durg: प्रेमी के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में कराई मंगेतर की किडनैपिंग, फिर कर दी पिटाई, युवक ने भाग कर बचाई जान

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 40 लाख के 4 इनामी नक्सलियों को किया गिरफ्तार

राजनांदगांव से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में दिरंगी-फुलनार मार्ग पर कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ में एक सी-60 जवान की हत्या में शामिल चार नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है.

नक्सलियों पर था 40 लाख का इनाम

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में सायलू घुमरूया मुडडेला उर्फ रघू उर्फ प्रताप उर्फ इरपा निवासी ग्राम लिंगापुर तहसील दरेपल्ली जिला निजामाबाद, तेलंगाना शामिल है. बताया जाता है यह दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन के डीवीसीएस पद पर कार्यरत था. इसके अलावा जयनी भीमा खराटम उर्फ अखिलाउर्फ रामे को गिरफ्तार किया गया है. यह भामरागढ़ दलम में डीवीसीएम के पद पर कार्यरत था. साथ ही भामरागढ़ दलम के सदस्य झांसी दोघे तलांडी उर्फ गंगू और मनिला पीडो गावडे उर्फ सरिता, जो भामरागढ़ दलम का सदस्य है उसे भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार चारों गिरफ्तार नक्सलियों पर विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक हत्या, मुठभेड़ सहित अन्य अपराध दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Jashpur: 9 भागी तो 10वीं पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर जंगल में छिपाई लाश, ऐसे हुआ खुलासा

ज़रूर पढ़ें