बीजापुर में नक्सलियों की नापाक हरकत: जवानों पर की फायरिंग, IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल
नक्सली मुठभेड़
Bijapur: छत्तीसगढ़ की साय सरकार और सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने एक बार फिर नापाक हरकत को अंजाम दिया है. बीजापुर जिले में नक्सलियों ने गश्त पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग की दी. इसके अलावा जवानों को नुकासान पहुंचाने के इरादे से प्लांट किए गए IED विस्फोट होने से दो जवान हो गए. आवापल्ली के मुर्दोण्डा इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.
जवानों पर फायरिंग
8 जुलाई को सुरक्षाबलों के जवान बीजापुर जिले के आवापल्ली के मुर्दोण्डा इलाके में सर्चिंग पर निकले थे. सभी जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी पर निकले थे. वहां से वापसी के दौरान जवानों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग कर दी. दोनों से इलाके में फायरिंग जारी है.
IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल
बीजापुर के आवापल्ली के मुर्दंडा और तिमापुर कैंप के बीच नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से IED प्लांट किए थे. ये IED विस्फोट होने से 2 जवान घायल हो गए हैं. बीजापुर SP ने जवानों के घायल होने की पुष्टि की है. दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए बीजापुर लाया गया है.
जवानों को रायपुर किया गया रेफर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 8 जुलाई को थाना आवापल्ली क्षेत्रांतर्गत तिमापुर-मुरदण्डा मार्ग के बीच में पहले से नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के विस्फोट से केरिपु 229 बटालियन के दो जवान घायल हो गए. केरिपु 229 की टीम आवापल्ली–बासागुड़ा मार्ग पर RSO ड्यूटी पर निकली हुई थी. मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED के विस्फोट होने से केरिपु के दो जवानों को चोटें आईं है. घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रायपुर के लिए रेफर किया जा रहा है.