Bijapur IED Blast: 9 जवानों के शहीद होने से पूरे देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति मुर्मू-अमित शाह ने जताया दुख
Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट होने से 9 जवान शहीद हो गए. सोमवार दोपहर को नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इस हमले की खबर फैलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई राजनेताओं ने दुख जताया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जवानों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘बीजापुर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुआ नक्सली हमला निंदनीय है. देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा- बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूं. वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे.’
CM मोहन यादव ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण घटना
इस हमले को लेकर मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने कहा-‘छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में कई जवानों के शहीद एवं घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत ही दुखद है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वीर जवानों की दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान, शोकाकुल परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ऊं शांति.’
‘जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद’
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा-‘छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में कई जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दु:खद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक-संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करें.’
सचिन पायलट ने जताया दुख
कांग्रेस नेता और राजस्थान के टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के वाहन पर नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में हमारे जवानों के शहीद होने का समाचार हृदयविदारक है. वीर सपूतों की शहादत को मैं हृदय से सलाम करता हूं एवं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’
बता दें कि 6 जनवरी की दोपहर अबूझमाड़ के जंगलों में सफल ऑपरेशन के बाद संयुक्त टीम वापस लौट रही थी. तीन गाड़ी में सवार 15 जवान जब बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के अंबेली गांव पहुंचे, तो नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को अपना निशाना बना लिया. नक्सलियों ने जवानों के एक स्कॉर्पियों वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर समेत कुल 9 जवान शहीद हो गए.