3 दिन से Bijapur के जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर लापता, मोबाइल भी बंद, अपनी जान पर खेलकर बचा चुके हैं जवानों की जान
Bijapur: नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर बीते तीन दिनों से लपता हैं. उनका मोबाइल भी बंद है. 1 जनवरी की शाम जब पूरा देश नए साल के स्वागत का जश्न मना रहा था. उस समय हर मुद्दे को बेबाकी से दिखाने वाले और कई बार अपनी जान की बिना परवाह किए हुए नक्सलियों के चंगुल से जवानों को बचाने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर अचानक गायब हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपहरण की आशंका जताई है. IG सुंदरराज पी ने भी जांच तेज कर दी है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर लापता
मुकेश चंद्राकर Vistaar News के रिपोर्टर यूकेश चंद्राकर के भाई हैं. 1 जनवरी 2025 की शाम युकेश और मुकेश दोनों भाइयों की बात हुई. इसके बाद यूकेश अपने कमरे में चले गये. अगले दिन जब युकेश अपने भाई मुकेश के कमरे में गए तो देखा कि वह वहां पर थे ही नहीं. युकेश ने मुकेश को कॉल करना चाहा लेकिन उनका मोबाइल भी स्विच्ड ऑफ बता रहा था. घर के बाहर खड़ी गाड़ी भी वहां पर नहीं थी. इसके बाद युकेश परेशान हो गए और मुकेश की तलाश करने लगे. उन्होंने मुकेश के बारे में पता लगाने के लिए दोस्तों और दूसरे पत्रकार साथियों से भी बात की.
दिन भर ढूंढते रहे सब लोग
सुबह से शाम तक हर जगह तलाशने के बाद भी जब यूकेश को अपने भाई मुकेश के बारे में कोई भी जानकारी हाथ नहीं लगी, तब यूकेश ने थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. मुकेश चंद्राकर अपनी तेज-तर्रार रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं. मुकेश ने कई बार अपनी जान पर खेलकर रिपोर्टिंग की है. उन्होंने कई बार नक्सलियों की कैद से जवानों को छुड़ाया है. उनके इस कार्य की हर किसी ने तारीफ की है.
बीजापुर पहुंचने वाले देश के पत्रकार खाते थे मुकेश के हाथों का खाना
मुकेश की तेज-तर्रार रिपोर्टिंग के साथ-साथ उनकी पहचान यह रही है कि देश का कोई भी पत्रकार अगर बीजापुर रिपोर्टिंग करने पहुंचता है तो उसका ठिकाना मुकेश चंद्राकर का घर ही होता है. शायद ही ऐसा कोई पत्रकार है, जो बीजापुर जाए और उसने मुकेश के हाथ से बना हुआ खाना ना खाया हो.
पत्रकार यूकेश ने लगाई मदद की गुहार
अपने भाई की गुमशुदगी पर यूकेश चंद्राकर ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘अपने-अपने स्तर पर सभी लोग मेरे भाई मुकेश चंद्राकर के बारे में पता लगाने की कोशिश करें प्लीज. मेरे भाई ने बहुत सारे लोगों की बहुत बड़ी-बड़ी मदद की है बिना किसी लालच के. हां, हो सकता है मानव की प्रकृति है कि कहीं किसी से तू-तू मैं-मैं हुई होगी निस्संदेह ! लेकिन मेरा भाई कभी किसी का बुरा नहीं सोचता है. मेरे भाई को ढूंढने में मदद करें, कृपया सभी लोग आगे आकर साथ दें प्लीज.’
ये भी पढ़ें- Gariaband में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
तलाश में जुटी पुलिस
वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तलाशी तेज कर दी है. इस मामले में जानकारी देते हुए बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस ने मुकेश के मोबाइल की लास्ट लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है. साथ ही आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिसमें मुकेश नजर आये हैं. इसी आधार पर पुलिस अब आगे की जांच कर रही है. मुकेश ने आखिरी बार जिन लोगों से बात की थी, उनसे भी पूछताछ की जा रही है.