Mukesh Chandrakar Murder Case: आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
Bijapur: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में SIT ने बड़ा एक्शन लिया है. हत्याकांड में फरार आरोपी सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से पकड़ा गया है. अब सुरेश को हैदराबाद से बीजापुर लाया जाएगा. इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि पूछताछ में मर्डर केस से जुड़े और उसके अलावा कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में आरोपी सड़क ठेकेदार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. SIT के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने इसकी पुष्टि की है. रविवार देर रात फरार सुरेश को हैदराबाद से पकड़ा गया है. अब बीजापुर में लाने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.
मीडिया सलाहकार पंकज झा ने दी बधाई
आरोपी सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी पर CM विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बधाई दी है. उन्होंने लिखा- ‘बस्तर की आवाज मुकेश चंद्रकार जी का हत्यारा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश चंद्रकार हैदराबाद से गिरफ्तार. बधाई छत्तीसगढ़. कम से कम अब भी हत्यारे को पार्टी से निकाल दीजिये कृपया PCC चीफ दीपक बैज जी. क्या मोह है कांग्रेस का इस हत्यारे से, यह समझ नहीं आ रहा. प्रियंका गांधी जी, कृपया आप निर्देशित करें भूपेष बघेल जी को कि वे हत्यारे को कांग्रेस से निकालने के लिए पहल करें.
शनिवार को तीन आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले शनिवार को इस मर्डर केस में पुलिस ने तीन आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के भाई रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया था.
क्या है पूरा मामला?
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 की शाम से लापता थे. 3 जनवरी को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक के अंदर से उनका बरामद किया गया था. अपनी तेज-तर्रार रिपोर्टिंग के साथ-साथ देश के किसी भी कोने से बीजापुर में कवरेज के आने वाले सभी पत्रकारों की मदद और खाना खिलाने के लिए हमेशा आगे रहते थे. वह मशहूर युट्यूबर भी थे. ‘बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल पर उनके खूब फॉलोअर्स हैं.