Bijapur: पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में तीन की गिरफ्तारी, आरोपी ठेकेदार अभी भी फरार
तीन आरोपी गिरफ्तार
Bijapur: बीजापुर के साहसी पत्रकार मुकेश चंद्रकार मर्डर केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस केस में ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के भाई रितेश चंद्रकार और उसके दो सहयोगियों को पकड़ा गया है, जबकि ठेकेदार सुरेश चंद्रकार अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के भाई रितेश चंद्राकर और उसके दो सहयोगियों को पकड़ा है. घटना के बाद रितेश दिल्ली फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया है. इसके अलावा ठेकेदार सुरेश चंद्रकार हैदराबाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
खबर लिखे जाने तक सामने आ रहा है कि रितेश चंद्रकार इस मर्डर केस का मुख्य आरोपी है. माना जा रहा है कि उसने अपने सहयोगियों का साथ वारदात को अंजाम दिया और दिल्ली के लिए फरार हो गया था.
संभाग के पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में शनिवार को बस्तर संभाग के पत्रकार बड़ी संख्या में एकजुट हुए और चक्का जाम किया. धरने पर बैठे पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर मर्डर केस के आरोपियों की गिरफ्तारी और ठेकेदार की वैध-अवैध सभी संपत्तियों की कुर्क करने की मांग की है. साथ ही सभी सरकारी टेंडर निरस्त कर बैंक खाते सीज करने की भी मांग की है.
व्यापारियों ने बंद की दुकान
पत्रकारों के अलावा मुकेश चंद्राकर मर्डर के विरोध में बीजापुर के व्यापारी भी उतर गए हैं. शनिवार को बीजापुर शहर में व्यापारियों ने स्व स्फूर्त दुकानों को बंद रखा है.
तीन दिन बाद मिला मुकेश का शव
मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 की शाम से लापता थे. 3 जनवरी की शाम पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक टंकी के अंदर से बरामद किया गया.
कौन हैं मुकेश चंद्राकर?
जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर Vistaar News के रिपोर्टर यूकेश चंद्राकर के भाई हैं. वह अपनी तेज-तर्रार रिपोर्टिंग के साथ-साथ देश के किसी भी कोने से बीजापुर में कवरेज के आने वाले सभी पत्रकारों की मदद और खाना खिलाने के लिए हमेशा आगे रहते थे. वह मशहूर युट्यूबर भी थे. ‘बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल पर उनके खूब फॉलोअर्स हैं.