Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों को ढेर कर लौट रहे थे सभी जवान, IED ब्लास्ट में गाड़ी के उड़े परखच्चे, क्षत-विक्षत हुए शव

Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में 5 नक्सलियों को ढेर कर लौट रहे जवानों पर बड़ा नक्सली हमला हुआ है. सुरक्षा बल की गाड़ी पर IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया. इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए हैं.
bijapur_naxal_attack

बीजापुर नक्सल अटैक

Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिली है. लगातार प्रदेश में उनके खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन से नक्सली बौखला गए हैं. इस बीच 5 नक्सलियों के ढेर कर वापस लौट रहे जवानों पर नक्सलियों (Bijapur Naxal Attack) ने बड़ा हमला कर दिया. बीजापुर के कुटरू मार्ग पर जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इस हमले में DRG के 9 जवान शहीद हो गए, जबकि 8 जवान घायल हैं.

बीजापुर में जवानों की गाड़ी पर हमला

अबूझमाड़ के जंगलों में सफल ऑपरेशन के बाद संयुक्त टीम वापस लौट रही थी. तीन गाड़ी में सवार 15 जवान जब बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के अंबेली गांव पहुंचे, तो नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को अपना निशाना बना लिया. नक्सलियों ने जवानों के एक स्कॉर्पियों वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया.

हमले में 9 जवान शहीद, 8 घायल

इस हमले में DRG के 8 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए हैं. हमले के बारे में जानकारी देते हुए बीजापुर IG पी. सुंदरराज ने कहा-‘माओवादियों ने एक IED लगाया था, जिसकी चपेट में हमारे सुरक्षा बलों का एक वाहन आ गया, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए. ऐसे में कुल 9 जवान शहीद हुए हैं.’

5 जवानों को किया ढेर

3 जनवरी 2025 को दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव से एक साथ DRG, STF के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया था. 4 जनवरी को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. 72 घंटे से भी ज्यादा समय बाद तक ऑपरेशन और सर्च अभियान जारी रहा. इस मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गए थे, जबकि एक DRG जवान भी शहीद हो गए. इस ऑपरेशन के बाद ही जवानों की टीम लौट रही थी.

पेड़ पर अटका कार का हिस्सा

जवानों की तीन गाड़ियों में से एक गाड़ी IED की चपेट में आई. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि कार का एक हिस्सा उड़कर काफी ऊंचे पेड़ पर अटक गया.

जवान और नक्सलियों के बीच गोलीबारी

इस हमले के दौरान DRG के जवान और नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई. हमले में नक्सलियों ने जवानों को बड़ी क्षति पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन जवान पूरी हिम्मत के साथ डटे रहे और सामना किया.

मौके पर पहुंचे जवान

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मौके पर पहुंचा. शहीद जवानों के हथियार और शव को लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- CG Naxal Attack: ये हैं छत्तीसगढ़ के 5 सबसे बड़े नक्सली अटैक, एक साथ 76 जवानों की गई थी जान

जवानों की थकान का उठाया फायदा

जहां नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी पर हमला किया, वह इलाका इंद्रावती नदी से लगा हुआ रिजर्व फॉरेस्ट का इलाका है. यहां पिछले तीन दिन से सुरक्षबलों की ओर से ऑपरेशन चलाया जा रहा था. यहीं पर जवानों ने पांच नक्सलियों को ढेर किया था. इस ऑपरेशन को अंजाम देकर जवान थके हुए थे, जिसका फायदा नक्सलियों ने उठाया.

ज़रूर पढ़ें