Bijapur Encounter: सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 48 घंटे से जंगल में डटे जवान, बारूदी सुरंगों को डिफ्यूज करने का कर रहे काम

Bijapur Encounter:  छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर ‘लाल आतंक’ पर बड़ा प्रहार किया है. कल बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए थे. वहीं पिछले 48 घंटे से सुरक्षा जवान जंगल में डटे हुए है. डी-माइनिंग की वजह से वह बाहर नहीं आ रहे है.
naxal

फाइल इमेज

Bijapur Encounter:  छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर ‘लाल आतंक’ पर बड़ा प्रहार किया है. कल बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए थे. वहीं पिछले 48 घंटे से सुरक्षा जवान जंगल में डटे हुए है. डी-माइनिंग की वजह से वह बाहर नहीं आ रहे है.

डी-माइनिंग के कारण 48 घंटे से जंगल में डटे सुरक्षा जवान

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ के बाद डी-माइनिंग की वजह से पिछले 48 घंटे से जवान जंगल में डटे हुए है. सुरक्षा जवान नक्सलियों की बारूदी सुरंग को खोज रहे है. बारूदी सुरंग निष्क्रिय होने के बाद सुरक्षा जवान वापस आएंगे.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: निकाय चुनाव के पहले वोटरों को पैसे बांटते रंगे हाथों पकड़े गए BJP प्रत्याशी, Video वायरल

जानिए क्या होता है डीमाइनिंग

बता दें कि डी-माइनिंग वह प्रक्रिया है, जो जवानों को नक्सली प्रभावित इलाकों से निकालने के लिए की जाती है. इसमें नक्सलियों की गतिविधियों को देखते हुए नेता, VIP या सुरक्षाबलों के यात्रा के दौरान रोड पर सुरक्षा कवर का ध्यान रखा जाता है. नक्सली अधिकतर हमलों और एम्बुश में IED का इस्तेमाल करके हमला करते हैं, ताकि भारी मात्रा में जान और माल का नुकसान हो सके. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए.

ये भी पढ़ें- ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के बाद भावुक हुए CM विष्णु देव साय, बचपन के दिनों को किया याद

सुरक्षाबलों और VIP लोगों के मूवमेंट को योजना बनाकर सावधानी से प्लान किया जाता है और इस काम के लिए ROP यानी की रोड ओपनिंग पार्टी का भी इस्तेमाल किया जाता है. ROP वह दस्ता होता है. जो सुरक्षाबलों और VIP कॉन्वॉय के मूवमेंट के दौरान आतंकवाद या नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा देता है. सड़कों पर लगे IED को डिटेक्ट करने का काम इसी रोड ओपनिंग पार्टी का होता है.

कल मुठभेड़ में 31 नक्सली हुए थे ढेर

कल बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. मुठभेड़ के बाद 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद कर बीजापुर मुख्यालय लाया गया.

ज़रूर पढ़ें