Bijapur: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कई घंटों से सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, हेवी मशीन गन की आ रही आवाज
फाइल इमेज
Bijapur News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर उसूर थाना क्षेत्र के गलगम- नडपल्ली की पहाड़ी पर कई घंटों से सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ को 26 घंटे से भी ज्यादा समय हो गया है. वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. लगातार हैवी मशीन गन की आवाज आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ हो सकती है.
राशन ले जा रहे हैं जवान
गलगम-नडपल्ली की पहाड़ी को सुरक्षाबलों की टीम ने घेर लिया है. बड़ी संख्या जवान मौजूद हैं. नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. लगातार हैवी मशीन गन की आवाज आ रही है. जवान राशन ले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत, शादी की सालगिरह मनाने कश्मीर गए थे
नक्सली पर 3 लाख रुपये का इनाम था
बीजापुर के ही तोड़समपारा में मंगलवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सलियों की ओर से की गई फायरिंग का जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. सुरक्षाबलों की फायरिंग में मारे गए नक्सली का नाम वेल्ला वचाम है. अंबेली ब्लास्ट में शामिल था. नक्सली के पास से एक 315 बोर की रायफल और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुए. वेल्ला वचाम गुंडीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमांडर था. नक्सली वल्ला पर 3 लाख रुपये का इनाम था.