VIDEO: नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी! बीयर की बोतल में लगाए थे 2 IED, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज
Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगलों में सुरक्षाबल ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है. संयुक्त अभियान पर निकली राज्य पुलिस और CRPF 229 बटालियन ने मुरदंडा गांव में लगाए गए 2 IED को डिटेक्ट कर डिफ्यूज कर दिया.
नक्सलियों की साजिश नाकाम
बीजापुर जिले के PS आवापल्ली अंतर्गत आने वाले मुरदंडा गांव में सुरक्षाबल ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस और CRPF 229 बटालियन संयुक्त अभियान पर निकले हुए थे. इस दौरान मुरदंडा गांव में टीम ने IED को डिटेक्ट किया यानी उसका पता लगाया गया. इसके बाद दोनों को IED को डिफ्यूज कर दिया गया.
बीयर की खाली बोतल में लगाए थे IED
नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से IED की खाली बोतलों में 2 IED तैयार कर लगाए हुए थे. सुरक्षाबल की संयुक्त टीम ने इसका पता लगा लिया और नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
बीजापुर में IED ब्लास्ट
6 जनवरी 2025 की दोपहर नक्सलियों ने बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग पर IED ब्लास्ट कर जवानों के वाहन को उड़ा दिया था. इस नक्सली हमले में 8 जवान और ड्राइवर शहीद हो गए. अबूझमाड़ के जंगलों में सफल ऑपरेशन के बाद संयुक्त टीम वापस लौट रही थी. तीन गाड़ी में सवार 15 जवान जब बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के अंबेली गांव पहुंचे, तो नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को अपना निशाना बना लिया.
इस हमले के बाद से सुरक्षबाल के जवान जंगलों में संयुक्त अभियान पर निकले हुए हैं.
सुकमा-बीजापुर के जंगल में मुठभेड़
गुरुवार सुबह करीब 9 बजे से सुकमा-बीजापुर सीमावर्ती जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. ये DRG, STF और कोबरा के जवाब की संयुक्त कार्रवाई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के कोर जोन में घुसकर नक्सलियों को ढेर किया है.
जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र माओवादियों के कोर जोन में 8 जनवरी को सुकमा डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी माओवादियों के उपस्थिति के आसूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे.