Bijapur: सुरक्षाबल को बड़ी सफलता, विस्फोटक के साथ 7 नक्सली गिरफ्तार, जंगलों में 5 IED किए डिफ्यूज

Bijapur: बीजापुर में सुरक्षाबल को दो-दो बड़ी सफलताएं मिली हैं. यहां विस्फोटक के साथ 7 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इसके अलावा जंगलों में 5 IED डिफ्यूज किए गए हैं.
bijapur_ied

बीजापुर में जवानों को बड़ी सफलता

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल ने बड़ी सफलता हासिल की है. एक ही दिन में जवानों को लाल आतंक के खिलाफ दो-दो सफलता मिली है. भैरमगढ़ और मिरतुर थाना क्षेत्र में 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा गोरना-मनकेली मार्ग पर जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बिछाए गए 5 IED को जब्त कर जवानों ने डिफ्यूज कर दिया.

7 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जवानों ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सोमवार को भैरमगढ़ और मिरतुर थाना क्षेत्र से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. डालेर जंगल से विस्फोटक समेत 6 सक्रिय नक्सली पकड़े गए. वहीं, मिरतुर क्षेत्र से एक नक्सली टीफिन बम और अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार हुआ है.

डीआरजी, स्थानीय थाना बल व 15/ई वाहिनी छसबल की संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह सफलता हासिल हुई है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया.

5 IED डिफ्यूज

इसके अलावा बीजापुर जिले में ही सोमवार को जवानों ने 5 IED जब्त कर उन्हें सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया. बीडीएस, थाना बीजापुर और 13वीं वाहिनी की टीम सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान गोरना-मनकेली मार्ग पर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 5 IED को सुरक्षा बलों ने नष्ट किया. बीडीएस, थाना बीजापुर और 13वीं वाहिनी की टीम को इसमें सफलता मिली.

ये भी पढ़ें- Durg: बच्ची से रेप और मर्डर के मामले में DNA रिपोर्ट आई सामने, आरोपी के सैंपल हुए मैच

जानकारी के मुताबिक बॉटल बम और टीफिन बम कमांड स्विच से जुड़े थे. जवानों ने सही समय पर सभी IED बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर नक्सलियों साजिश को नाकाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें घर बैठे कैसे कर सकते हैं अप्लाई

बता दें कि डीमाइनिंग ड्यूटी के दौरान सोमवार सुबह 9 बजे मनकेली ग्राम से आगे कच्चे मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 5 नग IED को निष्क्रिय किया गया. नक्सलियों ने कच्चे मार्ग पर 2-2 किग्रा के 3 नग बीयर बॉटल में और 3-5 किलो के 2 नग टीफिन बम को सीरिज में लगाए थे, जो कमांड स्वीच से जुड़ा हुआ था.

ज़रूर पढ़ें