Bijapur: नक्सलियों के छिपे हुए ‘खूंखार इरादों’ का खुलासा, सुरक्षाबलों ने 12 बंकरों को किया नष्ट

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों ने नक्सलियों के 12 बंकर बरामद कर नष्ट कर दिए हैं.
bijapur_news

12 बंकर बरामद

Bijapur: छत्तीसगढ़ में ‘लाल आंतक’ के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान मुर्कराजगुट्टा पहाड़ियों में जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के छिपे हुए खूंखार इरादों वाले 12 बंकर मिले. इन बंकरों से सोलर प्लेट, वर्दी समेत कई सामाग्री बरामद की गई है. सुरक्षाबलों ने सभी बंकरों को चिन्हित कर नष्ट कर दिया है.

बीजापुर में 12 बंकर बरामद

सर्च ऑपरेशन पर निकली कोबरा 208 की टीम ने शनिवार को बीजापुर के मुर्कराजगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों के 12 बंकर बरामद किए हैं. सर्चिंग के दौरान बंकरनुमा स्ट्रक्चर से सोलर प्लेट, वर्दी, जरकीन और अन्य सामग्री भी बराम की है. जवानों ने 12 डंप स्थानों को चिन्हित कर नष्ट कर दिया है.

जवानों का सर्च अभियान जारी

12 बंकरों को नष्ट करने के बाद कोबरा 208 की टीम का सर्च ऑपरेशन इलाके में जारी है.

ये भी पढ़ें- CG News: BJP विधायक ईश्वर साहू के विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या है सच्चाई?

बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर जंगलों के बीच मिला ‘हिडमा’ का बंकर

इससे पहले शुक्रवार को बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी. यहां हिडमा का बंकर मिला था. ये बंकर नक्सली हिड़मा के रहने के लिए बनाया गया था, जो कंक्रीट, सीमेंट और ईंट से जमीन के अंदर बनाया गया था.

हिडमा के बंकर से जवानों ने लाखों रुपए के कैश, 10 लैपटॉप, सहित बड़ी मात्रा में नक्सलियों का सामान जब्त किया था. बता दें कि जवानों ने नक्सलियों के बहुत मजबूत गढ़ अबूझमाड़ के कासोड़, कुमरादी के जंगलों से इसे बरामद किया था.

ये भी पढ़ें- CGPSC घोटाले की जांच पर सियासत, विजय शर्मा ने साधा निशाना, बोले- कांग्रेस ने करप्शन टूरिज्म किया

बता दें कि प्रदेश में लगातार सुरक्षाबलों नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहा हैं. वहीं, बड़ी संख्या में नक्सली भी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें