Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को बनाया निशाना, हमले में 9 जवान शहीद

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर IED ब्लास्ट कर दिया है. इस हमले में 9 जवानों के शहीद होने की खबर आई है.
bijapur_blast

घटनास्थल की तस्वीर

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों पर बड़ा हमला किया है. जिले के बेदरे इलाके में कुटरु मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों को ले जा रही गाड़ी पर IED ब्लास्ट कर दिया. इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए हैं.

9 जवान शहीद

जानकारी के मुताबिक वाहन में 15 जवान थे. इनमें से 9 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 से 3 जवानों के घायल होने की खबर अब तक सामने आई है. इस घटना की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे जवान

जानकारी के मुताबिक जवानों का यह ऑपरेशन दक्षिण अबूझमाड़ के जंगलों में चल रहा था. जवान अलग-अलग कैंपों से एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे. IED ब्लास्ट के बाद जवानों का वाहन फंस गया था. इस वाहन में करीब 15 जवान बैठे हुए थे.

हमले के पीछे क्या वजह हो सकती है?

गृहमंत्री अमित शाह की मार्च 2026 की डेडलाइन के बाद से नक्सलियों में दहशत का माहौल है. लगातार सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद नक्सलियों के हौसले पस्त पड़े हैं. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे थे. इसी के चलते माना जा रहा है कि नक्सली एक बड़ा संदेश देना चाहते हैं.

जवानों की थकान का नक्सलियों ने उठाया फायदा!

जहां नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी पर हमला किया है, वह इलाका इंद्रावती नदी से लगा हुआ रिजर्व फॉरेस्ट का इलाका है. यहां पिछले तीन दिन से सुरक्षबलों की ओर से ऑपरेशन चलाया जा रहा था. यहीं पर जवानों ने पांच नक्सलियों को ढेर किया था. इस ऑपरेशन को अंजाम देकर जवान थके हुए थे, जिसका फायदा नक्सलियों ने उठाया. जानकारी के मुताबिक जवानों पर यह हमला जंगल के अंदर नहीं हुआ है बल्कि सड़क पर हुआ है.

मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर

अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 नक्सली ढेर हो गए. इसमें 2 महिला नक्सली समेत 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किया गया है.

Naxal Encounter: नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 5 नक्सलियों के शव हुए बरामद

शहीद होने वाले जवान स्कॉर्पियो गाड़ी में थे- सूत्र

विस्तार न्यूज के सूत्रों के मुताबिक जिन सात जवानों की शहादत हुई है वह सभी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे. इसके साथ ही जानकारी मिल रही है कि धमाके के बाद गोलीबारी भी हुई. नक्सलियों की ओर से जवानों के काफिले पर फायरिंग भी की गई. हमले की मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

2021 में हुआ था बड़ा नक्सली हमला

इससे पहले साल 2021 में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था. बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हो गए थे. करीब 1500 जवान सुकमा और बीजापुर जिले में बड़े ऑपरेशन पर थे. इस दौरान तर्रेम से 760 जवानों की टुकड़ी नक्सलियों के एंबुश में फंस गई थी. पांच घंटे तक सुरक्षाबल और जवानों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमे 23 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई जवान घायल हुए थे.


ज़रूर पढ़ें