Bilaspur: शादीशुदा ड्राइवर ने 14 साल के लड़की से दोस्ती कर किया रेप, मां ने लगाया लव जिहाद का आरोप
प्रतीकात्मक चित्र
Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा ड्राइवर ने 14 साल की हिंदू लड़की से पहले दोस्ती की. उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे भगाकर ले गया. लड़की का शारीरिक शोषण भी किया. तीन दिन बाद नाबालिग आरोपी के चंगुल से बाहर आई. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बिलासपुर में लव जिहाद का मामला
मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला ने अपनी 14 साल की बेटी के लव जिहाद का शिकार होने के आरोप लगाया है. मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादीशुदा ड्राइवर हार्दिक खान ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया. उसे तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसका शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी हार्दिक खान बिलासपुर रेलवे में ड्राइवर के पद पर पदस्थ है. वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. आरोपी हार्दिक की पहचान लड़की से थी. वह उसके घर आता-जाता था, जिस कारण लड़की से उसकी दोस्ती हो गई. हार्दिक ने दोस्ती के बाद लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ शादी करने का वादा भी किया.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां किसी काम से ओडिशा गई थी. इस मौके का फायदा उठाते हुए हार्दिक ने 8 और 9 अप्रैल को लड़की से शादी करने की बात कहते हुए दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं दुष्कर्म के बाद उसने घटना की जानकारी परिजन को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
थाने में शिकायत दर्ज
जब लड़की की मां 10 अप्रैल को ओडिशा से वापस आई तो उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद मां और बेटी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.
आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी ने पानी पीने के दौरान ढक्कन निगल लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां परिजनों ने जमकर किया. वहीं, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.